राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 20. दर्शनीय स्थल एवं निर्माता 

16. डूँगरपुर में ‘एडवर्ड समुद्र’ नामक तालाब बनवाया-
(a) दलपत सिंह
(b) उदयसिंह
(c) विजयसिंह
(d) जसवंत सिंह
Answer : (c)
17. डूँगरपुर की भव्य ‘नौलखा बावड़ी’ किसने बनवाई?
(a) प्रेमल देवी (b) पूजा देवी
(c) सूर्यदेवी (d) शुभ कुँवरी
Answer : (a)
18. ‘वागड़ की मीरा’ कहाँ जाता है-
(a) मीरा बाई (b) ज्ञान कुँवर
(c) गवरी बाई (d) शबरी देवी
Answer : (c)
19. दाउदी बोहरा सम्प्रदाय के सैयद फखरुद्दीन की मस्जिद के लिए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है-
(a) गलियाकोट, डूँगरपुर
(b) सीमलवाड़ा, डूँगरपुर
(c) बेणेश्वर, डूँगरपुर
(d) सागवाड़ा, डूँगरपुर
Answer : (a)
20. होलिका दहन के दूसरे दिन राड़-रमण का आयोजन किया जाता था-
(a) डूँगरपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
Answer : (a)
21. गैब सागर झील का निर्माण करवाया गया-
(a) महारावल शिवसिंह
(b) महारावल गोपालसिंह
(c) महारावल उदयसिंह
(d) महारावल आसकरण
Answer : (b)
22. पल्लू (हनुमानगढ़) में ब्राह्मणी माता के मंदिर में मेला लगता है-
(a) प्रत्येक माह की शुक्ल तीज
(b) प्रत्येक माह की शुक्ल अष्टमी
(c) प्रत्येक माह की बदी अष्टमी
(d) प्रत्येक माह की अमावस्या
Answer : (b)
23. हनुमानगढ़ में भद्रकाली मेला लगता है-
(a) चैत्रसुदी अष्टमी एवं नवमी
(b) चैत्रबदी अष्टमी
(c) चैत्र अमावस्या
(d) चैत्र पूर्णिमा
Answer : (a)
24. सुमेलित कीजिए- पर्यटन स्थल जिला
(अ) देवयानी तीर्थ 1. बूँदी
(ब) पुंजपुर 2. धौलपुर
(स) देवगढ़ हंस 3. डूँगरपुर
(द) नवलखा झील 4. जयपुर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
Answer : (c)
25. ‘दूसरा वृन्दावन’ एवं ‘देश का पेरिस’ कहते हैं-
(a) नाथद्वारा (b) उदयपुर
(c) जयपुर (d) बूँदी
Answer : (c)
26. पाषाण कालीन अवशेषों के कारण विश्वविख्यात्‌ महासतियों का टीला नाम का स्थल कहाँ स्थित है?
(a) बनेड़ा, भीलवाड़ा
(b) बागोर, भीलवाड़ा
(c) आहड़, उदयपुर
(d) रंगमहल, हनुमानगढ़
Answer : (b)
27. रूठी रानी का महल कहलाता है-
(a) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(b) बागोर, भीलवाड़ा
(c) मेहरानगढ़, जोधपुर
(d) धौड़ का यशोदा देवकी पट्‌ट, भीलवाड़ा
Answer : (d)
28. ‘सिटी ऑफ बेल्स’ के नाम से प्रसिद्ध है-
(a) झालरापाटन (b) गंगधार
(c) खानपुर (d) मनोहर थाना
Answer : (a)
29. हाड़ौती का ‘सुरंगा मेला’ कहा जाता है-
(a) गोमतीसागरमेला
(b) चंद्रभागा मेला
(c) गागरोन उर्स
(d) बंगाली बाबा का मेला
Answer : (b)
30. चौबीस कोसी परिक्रमा प्रसिद्ध है-
(a) मचकुण्ड तीर्थ, धौलपुर
(b) लोहार्गल, झुंझुनूँ
(c) पुष्कर, अजमेर
(d) नन्दिनी माता तीर्थ, बाँसवाड़ा
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page