राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 20. दर्शनीय स्थल एवं निर्माता
136. अलवर में भर्तृहरि का मेला लगता है-
(a) भादव सुदी अष्टमी
(b) भादव कृष्ण अष्टमी
(c) श्रावण सुदी अष्टमी
(d) श्रावण कृष्ण अष्टमी
137. ‘राजस्थान का सिंह द्वार’ कहा जाता है-
(a) भरतपुर (b) अजमेर
(c) अलवर (d) सवाईमाधोपुर
138. नौचौकिया जैन मंदिर किस भगवान को सम£पत है?
(a) आदिनाथ (b) मल्लीनाथ
(c) नेमिनाथ (d) सम्भवनाथ
139. नारायणी माता का स्थल है-
(a) भरतपुर (b) सवाई माधोपुर
(c) अलवर (d) झुंझुनूँ
140. अलवर के पर्यटन स्थलों एवं निर्माता में से असंगत है- पर्यटन स्थल निर्माता
(a) विजय मंदिर : महाराजा पैलेस जयसिंह
(b) पुर्जन विहार : महाराजा मंगलसिंह
(c) सिलीसेढ़ : महाराजा महल विनयसिंह
(d) सरिस्का : महाराजा पैलेस विजयसिंह
141. अलवर की मूसी महारानी की छतरी का निर्माण करवाया गया-
(a) महाराजा विनयसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा मंगलसिंह
(d) महाराजा बख्तावरसिंह
142. महाराजा जयसिंह ने अलवर में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की यात्रा के लिए महल बनवाया था-
(a) सरिस्का पैलेस
(b) सिलीसेढ़ महल
(c) विनय विलास महल
(d) होप सर्कस
143. अलवर के विजय सागर बाँध का निर्माण करवाया-
(a) महाराजा विजयसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा मंगलसिंह
(d) महाराजा विनयसिंह
144. ‘सौ द्वीपों के शहर’ के रूप में विख्यात् है-
(a) उदयपुर (b) डूँगरपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) कोटा
145. अलवर में कम्पनी गार्डन कहते हैं-
(a) सरिस्का
(b) झिलमिल दाहा
(c) मानगढ़
(d) पुर्जन विहार
146. छ: मंजिली सुराणा हवेली जिसमें 1100 दरवाजे एवं खिड़कियाँ हैं, स्थित है-
(a) चित्तौड़गढ़ में
(b) भीलवाड़ा में
(c) चुरू में (d) बीकानेर में
147. केलपानी पवित्र तीर्थ स्थित है-
(a) बाँसवाड़ा (b) बाराँ
(c) चित्तौड़गढ़ (d) डूँगरपुर
148. संत दादू के शिष्य सुंदरदास जी का स्मारक है-
(a) गेटोलाव (दौसा)
(b) भाण्डारेज (दौसा)
(c) झांझीरामपुरा (दौसा)
(d) आभानेरी (दौसा)
149. श्री रामपुरा का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) सिकराय, दौसा
(b) पीपलाज, दौसा
(c) मेंहदीपुर बालाजी
(d) बसवा, दौसा
150. कौन-सा तीर्थ सब ‘तीर्थों का भान्जा’ कहा गया है?
(a) मातृकुण्डिया
(b) मचकुण्ड तीर्थ
(c) पुष्कर
(d) नन्दिनी माता तीर्थ
151. ‘रेड डायमंड’ के नाम से जाना जाता है-
(a) कोटा स्टोन (b) धौलपुर स्टोन
(c) भरतपुर स्टोन
(d) जैसलमेर स्टोन
152. ‘बीबी जरीना का मकबरा’ स्थित है-
(a) डूँगरपुर (b) धौलपुर
(c) भरतपुर (d) बीकानेर
153. निहाल टॉवर स्थित है-
(a) धौलपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) चुरू
(d) बीकानेर
154. सुमेलित कीजिए- हस्तशिल्प स्थान
(अ) एमरी स्टोन 1. नावां शहर की चक्कियाँ
(ब) गोल्डन पेंटिंग 2. मारोठ एवं का काम कुमाचन
(स) दरियाँ 3. टांकला
(द) जूतियाँ 4. बडू
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-4
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
155. उत्तरी भारत का पहला सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर
156. खुदाबक्श बाबा की दरगाह स्थित है-
(a) देसूरी (पाली)
(b) सादड़ी (पाली)
(c) घाणेराव
(d) मीरागढ़
157. महाराणा प्रताप के साथी भामाशाह की जन्म स्थली है-
(a) पाली (b) जोधपुर
(c) जालौर (d) कोटा
158. खुशबूदार घास ‘खस’ के लिए प्रसिद्ध है-
(a) सवाई माधोपुर, भरतपुर
(b) करौली, जयपुर
(c) धौलपुर, अलवर
(d) भरतपुर, अलवर
159. दमोह जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) डूँगरपुर (b) भीलवाड़ा
(c) हनुमानगढ़ (d) धौलपुर
160. ‘आंगी गैर नृत्य’ प्रसिद्ध है-
(a) डूँगरपुर (b) बाँसवाड़ा
(c) जालौर (d) भीलवाड़ा
161. भीलवाड़ा के छीपे अभ्रक से छपाई का कार्य करते हैं। यह छपाई कहलाती है-
(a) दाबू प्रिन्ट
(b) आजम प्रिन्ट
(c) भोडल की छपाई
(d) भिलाड़ी प्रिन्ट
162. गणपति की वह मूर्ति जिसमें गणपति मूषक पर सवार न होकर सिंह पर सवार हैं, स्थित है-
(a) मोती डूँगरी, जयपुर
(b) खोड़ा गणेश, अजमेर
(c) हेरम्ब गणपति, बीकानेर
(d) गढ़ गणेश, जयपुर
163. कपिल मुनि की तपोभूमि ‘श्री कोलायत जी’ स्थित है-
(a) बीकानेर में
(b) भीलवाड़ा में
(c) अलवर में
(d) अजमेर में
164. बीकानेर के गंगा गोल्डेन जुबली म्यूजियम
(बीकानेर संग्रहालय) का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था-
(a) महाराजा गंगासिंह
(b) लॉर्ड लिनलिथगो
(c) प्रिंस अल्बर्ट
(d) महाराजा अनूपसिंह
165. बीकानेर राज परिवार की छतरियाँ हैं-
(a) देवीकुंड सागर, बीकानेर
(b) नोखा, बीकानेर
(c) श्री कोलायत, बीकानेर
(d) कोडमदेसर, बीकानेर
166. सुमेलित कीजिए- पर्यटन स्थल निर्माता
(अ) चित्रशाला 1. राजा विष्णुसिंह
(ब) सुखमहल 2. राव अनिरुद्ध
(स) चौरासी खंभों वाला स्मारक 3. गमीणा शासक जैता
(द) जैतसागर 4. राव राजा उम्मेदसिंह
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-1, ब-2, स-4, द-3
(d) अ-4, ब-1, स-2, द-3
167. रामपुरिया हवेलियाँ स्थित हैं-
(a) भीलवाड़ा में
(b) चुरू में
(c) बीकानेर में
(d) जैसलमेर में
168. आधुनिक जिला प्रशासन की शुरुआत किस गवर्नर जनरल के काल में हुई?
(a) विलियम बैंटिक
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड रिपन