राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 20. दर्शनीय स्थल एवं निर्माता 

अध्याय 20. दर्शनीय स्थल एवं निर्माता
1. अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग पर आक्रमण नहीं किया?
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) कुंभलगढ़ दुर्ग
(d) जालौर दुर्ग
Answer : (c)
2. निम्न में से असत्य है-
(a) प्रतापगढ़ अपनी प्राकृतिक दृश्यावली, थेवाकला तथा तरल हींग के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है
(b) प्रतापगढ़ को राधानगरी भी कहा जाता है
(c) देवलिया के महारावल तेजसिंह ने देवलिया में तेजोला तालाब बनवाया
(d) हरि सारस्वत नामक ग्रंथ कवि जयदेव ने लिखा है
Answer : (d)
3. ‘थार मरुस्थल का प्रवेश द्वारा’ किसे कहा जाता है?
(a) बीकानेर (b) जोधपुर
(c) जैसलमेर (d) श्री गंगानगर
Answer : (b)
4. ‘मंकी वैली’ कहाँ स्थित है?
(a) गलता (जयपुर)
(b) शिला माता का मंदिर
(c) सिटी पैलेस (जयपुर)
(d) चौमुँहागढ़
Answer : (a)
5. निम्न में से असंगत है- दरगाह/मीनार स्थान
(a) चोटिला पीर दुलेशाह केरला स्टेशन की मीनार (पाली)
(b) मलिक शाहपीर की जालौर दरगाह
(c) ख्वाजा फखरुद्दीन सरवाड़ चिश्ती की दरगाह (अजमेर)
(d) अमीर अली शाहपीर सादड़ी की मस्जिद (पाली)
Answer : (d)
6. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) अकबर की आमेर मस्जिद (जयपुर)
(b) अलाउद्दीन की जालौर मस्जिद
(c) ऊषा मस्जिद बयाना (भरतपुर)
(d) जामा मस्जिद अलवर
Answer : (d)
7. ‘सालिमशाही सिक्के’ किस रियासत में प्रचलित थे?
(a) चित्तौड़गढ़ (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) प्रतापगढ़
Answer : (d)
8. आदिवासियों का मुक्तिधाम महास्थल है-
(a) ऋषभदेव
(b) बेणेश्वर (डूँगरपुर)
(c) हल्दीघाटी
(d) गोगुन्दा
Answer : (b)
9. विभीषण मंदिर कहाँ पर है?
(a) पुष्कर (अजमेर)
(b) कैथून (कोटा)
(c) नागदा (चित्तौड़)
(d) करौली
Answer : (b)
10. सुमेलित कीजिए-
(a) सास बहू का 1.नाथद्वारा मंदिर
(b) करणी माता का 2.देशनोक मंदिर
(c) गणेश जी का 3.नागदा मंदिर
(d) श्रीनाथ जी का 4.रणथम्भौर मंदिर
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-3, ब-1, स-2, द-4
(c) अ-4, ब-2, स-1, द-3
(d) अ-3, ब-2, स-4, द-1
Answer : (d)
11. राजस्थान के पाली जिले में स्थित रणकपुर किस लिए विख्यात्‌ है?
(a) सूर्य मंदिर (b) जैन मंदिर
(c) शिव मंदिर (d) जगदीश मंदिर
Answer : (b)
12. कौनसा युग्म असंगत है?
(a) हर्षनाथ मंदिर : सीकर
(b) हर्षत माता मंदिर : आभानेरी
(दौसा)
(c) विभीषण मंदिर : कैथून
(कोटा)
(d) आर्थूणा मंदिर : बाड़मेर
Answer : (d)
13. दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर मंत्री विमल शाह ने बनवाये थे। वे किस राजा के मंत्री थे तथा ये मंदिर किस वर्ष बनवाये गये थे?
(a) राजा भीमदेव सोलंकी,1031 ई.
(b) तेजसिंह, 1129 ई.
(c) बप्पा रावल, 1061 ई.
(d) राणा कुम्भा, 1439 ई.
Answer : (a)
14. छोटा रामदेवरा कहाँ स्थित है?
(a) पूर्वी राजस्थान
(b) दक्षिणी राजस्थान
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Answer : (c)
15. कौनसा जोड़ा गलत है?
(a) मीरा मंदिर-चित्तौड़-मेड़ता
(b) सुनारी देवी मंदिर-बीकानेर
(c) करणी माता मंदिर-देशनोक
(d) सूर्य मंदिर-बाँसवाड़ा
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page