राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 2. राजस्थान परिचय

46. निम्न में असुमेलित है-
(a) राज्य पशु – चिंकारा
(b) राज्य वृक्ष – खेजड़ी
(c) राज्य पुष्प – रोहिड़ा
(d) राज्य पक्षी – मोर

Answer : (d)

47. स्वतंत्रता पश्चात्‌ 7 अप्रैल, 1949 को राज्य की प्रथम लोकप्रिय सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई?
(a) हीरालाल शास्त्री
(b) टीकाराम पालीवाल
(c) गोकुल भाई भट्‌ट
(d) जमनालाल बजाज
Answer : (a)

48. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं-
(a) जय नारायण व्यास
(b) मोहन लाल सुखाड़िया
(c) भैंरोसिंह शेखावत
(d) हरिदेव जोशी
Answer : (b)

49. राजस्थान गठन के बाद एक समय ऐसा आया जब यहाँ की लोकप्रिय सरकार
(हीरालाल शास्त्री मंत्रिमंडल) के त्यागपत्र देने के बाद एक आई. सी. एस. अधि कारी को सरकार का मुखिया बनाया गया। वह आई. सी. एस. अधिकारी थे-
(a) श्री वी. पी. मेनन
(b) श्री सी. एस. वेंकटाचारी
(c) श्री वी. टी. कृष्णमाचारी
(d) श्री एन. बी. खरे
Answer : (b)

50. राजस्थान गठन के पश्चात्‌ सरकार के वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री का पदनाम मुख्यमंत्री कब किया गया?
(a) 30 मार्च, 1949
(b) 1 जनवरी, 1949
(c) 26 जनवरी, 1949
(d) 26 जनवरी, 1950
Answer : (d)

51. राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे-
(a) श्री जयनारायण व्यास
(b) श्री हीरालाल शास्त्री
(c) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(d) श्री टीकाराम पालीवाल
Answer : (d)

52. राजस्थान की प्रथम निर्वाचित (लोकतांत्रिक) सरकार का गठन कब हुआ?
(a) 26 जनवरी, 1952
(b) 2 फरवरी, 1952
(c) 3 मार्च, 1952
(d) 15 मार्च, 1952

Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page