राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 2. राजस्थान परिचय

31. राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई प्रथम महिला सदस्य थी-
(a) श्रीमती शारदा भार्गव
(b) श्रीमती मंगला देवी तलवार
(c) श्रीमती नारायण देवी वर्मा
(d) श्रीमती लक्ष्मी कुमारी चूडावत

Answer : (a)

32. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला सांसद थी-
(a) महारानी गायत्री देवी
(b) श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
(c) श्रीमती शारदा भार्गव
(d) राजमाता कृष्णा कुमारी
Answer : (c)

33. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 30 मार्च (b) 21 नवम्बर
(c) 15 अप्रैल
(d) 30 नवम्बर
Answer : (a)

34. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे-
(a) गोकुलभाई भट्‌ट
(b) सिद्धराज ढड्‌ढा
(c) जमनालाल बजाज
(d) गोकुललाल असावा
Answer : (b)

35. राज्य का 32वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया?
(a) 1 जुलाई, 1997
(b) 9 जुलाई, 1997
(c) 19 जुलाई, 1997
(d) 29 जुलाई, 1997
Answer : (c)

36. ‘राठ क्षेत्र’ किस जिले में है?
(a) बीकानेर (b) उदयपुर
(c) अलवर (d) बीकानेर
Answer : (c)

37. राजस्थान से सर्वाधिक बार निर्वाचित राज्यसभा सदस्य हैं-
(a) रामनिवास मिर्धा
(b) ज्ञानप्रकाश पिलॉनिया
(c) श्री नाथूराम मिर्धा
(d) श्रीमती शारदा भार्गव
Answer : (a)

38. ऑरियंटल रिसर्च इन्स्टीट्‌यूट किस जिले में स्थित है?
(a) अजमेर (b) बीकानेर
(c) जयपुर (d) जोधपुर
Answer : (d)

39. राजस्थान के विभित्र नगरों एवं उनके प्राचीन प्रचलित नामों का कौन-सा युग्म असुमेलित है? नगर/कस्बा प्राचीन नाम
(a) ओसियां उपकेशपट्‌टन
(b) करौली गोपालपाल
(c) जयपुर जयनगर
(d) जैसलमेर थली
Answer : (d)

40. निम्न नगरों को उनके प्राचीन नामों के साथ सुमेलित कीजिए- नगर प्राचीन नाम
(अ) बयाना 1. काँठल
(ब) नागौर 2. माध्यमिका
(स) नगरी 3. श्रीपंथ
(द) प्रतापगढ़ 4. अहिछत्रपुर
(a) अ-2, ब-1, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-4, स-2, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-3, ब-1, स-2, द-4
Answer : (b)

41. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है-
(a) चित्तौड़गढ़ (b) आहड़
(c) नगरी (d) मालपुरा
Answer : (b)

42. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला लोकसभा सदस्य महारानी गायत्री देवी किस पार्टी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थीं?
(a) जनसंघ (b) कांग्रेस
(c) निर्दलीय (d) स्वतंत्र पार्टी
Answer : (d)

43. राजस्थान मंत्रीपरिषद्‌ में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है-
(a) 20 (b) 25
(c) 30 (d) 35
Answer : (c)

44. राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 13 जुलाई, 1986
(b) 2 अक्टूबर, 1986
(c) 1 जनवरी, 1988
(d) 26 मई, 1988
Answer : (d)

45. राजस्थान का राज्य खेल है-
(a) हॉकी (b) कबड्‌डी
(c) कुश्ती (d) बॉस्केट बॉल
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page