16. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?
(a) श्रीमती सुमित्रा सिंह को
(b) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला को
(c) श्रीमती प्रभा ठाकुर को
(d) श्रीमती गिरिजा व्यास को
17. पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की अध्यक्षता में ‘राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग’ का गठन कब किया गया?
(a) फरवरी, 1997 में
(b) अगस्त, 1998 में
(c) मई, 1999 में
(d) मार्च, 2000 में
18. कौन-सा युग्म असंगत है : क्षेत्र प्राचीन नाम
(a) हनुमानगढ़ भटनेर
(b) धौलपुर श्रीपंथ
(c) बैराठ विराट
(d) जोधपुर मरुभूमि
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए- सूची-I सूची-II
(अ) बांगड़ के 1. गोकुल भाई गाँधी भट्ट
(ब) राजस्थान के 2. भोगीलाल गाँधी पांड्या
(स) महात्मा गाँधी 3. जमनालाल के पाँचवें पुत्र बजाज
(द) राजस्थान का 4. मुहणौत अबुल फजल नैणसी
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-2, ब-1, स-3, द-4
(d) अ-1, ब-2, स-4, द-3
20. वाल्मीकि ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था?
(a) मरु प्रदेश (b) रायथान
(c) राजस्थानीयादित्य
(d) मरुकान्तार
21. जॉर्ज थॉमस द्वारा सन् 1800 में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया?
(a) राजपूताना (b) रायथान
(c) राजस्थान (d) मरु क्षेत्र
22. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया?
(a) राजपूताना (b) रायथान
(c) राजस्थान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. राजस्थान गठन से संबंधित निम्नलिखित कौन सा युग्म असत्य है? गठन का चरण तिथि
(a) पहला चरण : 18 मार्च, 1948
(b) दूसरा चरण : 25 मार्च, 1948
(c) तीसरा चरण : 25 मार्च, 1949
(d) चौथा चरण : 30 मार्च, 1949
24. निम्नलिखित में से परिसीमन के पश्चात् नवगठित लोकसभा क्षेत्र कौन है?
(a) टोंक (b) राजसमंद
(c) जयपुर ग्रामीण (d) उपर्युक्त सभी
25. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?
(a) श्रीमती किशोरी देवी
(b) श्रीमती जानकी देवी
(c) श्रीमती नगेन्द्र बाला
(d) श्रीमती महिमा देवी
26. 1829 में राजस्थान के लिए ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया है?
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) एल. पी. टैस्सीटोरी
(c) जॉर्ज थॉमस
(d) जयनारायण व्यास
27. राजस्थान को आवंटित राज्यसभा सीटों की संख्या है-
(a) 10 (b) 11
(c) 12 (d) 9
28. 14वीं लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसद हैं-
(a) श्रीमती किरण माहेश्वरी
(b) श्रीमती सुशीला बंगारू
(c) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
(d) सुश्री गिरिजा व्यास
29. राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य हैं-
(a) श्रीमती यशोदा देवी
(b) श्रीमती सुशीला बंगारू
(c) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(d) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
30. लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद हैं-
(a) श्रीमती जसकोर मीणा
(b) श्रीमती उषा मीणा
(c) श्रीमती शारदा देवी
(d) श्रीमती कमला भील