राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 19. किले एवं दुर्ग

31. अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तर बंद है’?
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) रणथम्भौर दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

Answer : (c)

32. राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी द्वार किस किले को कहा जाता है?
(a) रणथम्भौर दुर्ग
(b) गागरोन दुर्ग
(c) चितौड़ दुर्ग
(d) तारागढ़ दुर्ग
Answer : (b)

33. निम्न चित्र में से 1, 2, एवं 3 अंकों में अंकित दुर्ग हैं-
(a) चित्तौड़गढ़, तारागढ़, तिमनगढ़
(b) कुंभलगढ़, मांडलगढ़, रणथंभौर
(c) कुंभलगढ़, तारागढ़, रणथंभौर
(d) बसन्तगढ़, मांडलगढ़, माधोराजपुरा दुर्ग
Answer : (c)

34. ‘विजयगढ़ी’ किस दुर्ग में स्थित है?
(a) नागौर दुर्ग
(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग
(d) जयगढ़ दुर्ग
Answer : (d)

35. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है?
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) रणथम्भौर दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग
Answer : (a)

36. सुमेलित कीजिए- किला मजार
(अ) तिजारा का 1. हजरत किला गद्‌दनशाह की मजार
(ब) जालौर दुर्ग 2. संत मलिक शाह
(स) गागरोन दुर्ग 3. संत मीठे शाह
(द) तारागढ़, 4. मीरां साहब अजमेर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-2, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-3
Answer : (a)

37. संत मलिक शाह की दरगाह अवस्थित है-
(a) गागरोन दुर्ग
(b) जालौर दुर्ग
(c) शेरगढ़ दुर्ग, धौलपुर
(d) सिवाणा का दुर्ग
Answer : (b)

38. सुमेलित कीजिए किला मजार
(अ) कुचामन का 1. गढ़ों का सिरमौर किला
(ब) चित्तौड़गढ़ 2. राजस्थान का जिब्राल्टर
(स) अजयमेरु 3. राजस्थान का दुर्ग वेल्लौर
(द) भैंसरोडगढ़ 4. जागीरी किलों दुर्ग का सिरमौर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-1, स-2, द-3
(c) अ-4, ब-1, स-3, द-2
(d) अ-1, ब-4, स-3, द-2
Answer : (b)

39. शक्तिशाली तोप ‘गर्भगुंजन’ स्थित है-
(a) बूँदी का किला
(b) जयगढ़ दुर्ग
(c) तारागढ़, अजमेर
(d) शेरगढ़ दुर्ग
Answer : (a)

40. सुमेलित कीजिए- दुर्ग आकृति
(अ) दौसा का 1. मयूराकृति किला
(ब) जोधपुर दुर्ग, 2. सूप (छाजले) मेहरानगढ़ की आकृति
(स) जैसलमेर दुर्ग 3. त्रिकूटाकृति
(द) जूनागढ़, 4. चतुर्भुजाकृति बीकानेर
(a) अ-2, ब-1, स-3, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-2, द-1
Answer : (a)

41. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के बाद दूसरा सबसे बड़ा ‘लिविंग फोर्ट’ है-
(a) रणथम्भौर (b) मेहरानगढ़
(c) जूनागढ़ (d) जैसलमेर दुर्ग
Answer : (d)

42. डीग के दुर्ग का निर्माण किसने और कब कराया?
(a) बदन सिंह ने, 1730 ई॰ में
(b) जवाहर सिंह ने, 1765 ई॰ में
(c) महाराजा सूरजमाल ने, 1755 ई॰ में
(d) महाराजा कुशल सिंह ने, 1770 ई॰ में
Answer : (a)

43. ‘उडणा राजकुमार’ के नाम से प्रसिद्ध ‘कुँवर पृथ्वीराज’ की छतरी स्थित है-
(a) जूनागढ़ किला, बीकानेर
(b) लालगढ़, बीकानेर
(c) जोधपुर दुर्ग, मेहरानगढ़
(d) कुंभलगढ़ दुर्ग
Answer : (d)

44. जालौर दुर्ग का निर्माण करवाया-
(a) प्रतिहार नरेश नागभट्‌ट प्रथम ने
(b) परमार राजा भोज ने
(c) राव जोधा के पुत्र निम्बा ने
(d) वीर नारायण पँवार ने
Answer : (a)

45. सुपारी महल एवं जौरांभौरां स्थित है-
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग में
(c) अचलगढ़ दुर्ग में
(c) रणथम्भौर दुर्ग में
Answer : (d)

46. राजस्थान के माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा मन्दिर किसलिए विख्यात्‌ है?
(a) शैव मूर्तिकला के लिए
(b) वैष्णव मूर्तिकला के लिए
(c) जैन मूर्तिकला के लिए
(d) शाक्त मूर्तिकला के लिए
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page