16. लाल पत्थरों से निर्मित मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है?
(a) नाकोड़ा पर्वत
(b) चिड़ियाटूक पहाड़ी
(c) नाग पहाड़ी
(d) सुफा पर्वत
17. तैमूरलंग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था?
(a) दिसंबर, 1397
(b) नवंबर, 1398
(c) दिसम्बर, 1305
(d) दिसंबर, 1399
18. हाड़ौती अंचल का वह दुर्ग, जिसका नाम शेरशाह सूरी के नाम पर शेरगढ़ पड़ा-
(a) कोशवर्द्धन दुर्ग (b) गागरोन दुर्ग
(c) तारागढ़ (d) जयगढ़ दुर्ग
19. दोहरे परकोटे वाला मिट्टी से बना वह दुर्ग, जिसे अंगे्रज भी जीत नहीं पाए थे-
(a) सूरतगढ़ का किला
(b) बीकानेर का किला
(c) भरतपुर का किला
(d) जैसलमेर का किला
20. सम्राट अकबर के दरबारी लेखक अबुल फजल ने राजस्थान के किस दुर्ग के बारे में कहा है कि ‘यह दुर्ग इतनी बुलन्दी पर बना हुआ है कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है’।
(a) रणथम्भौर दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) सिवाणा का किला
(d) तारागढ़ (अजमेर)
21. ‘सिंघगमन, सत्पुरूष वचन, कदली फलै इक बार। तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़ै न दूजी बार’।। उपर्युक्त दोहा राजस्थान के किस प्रसिद्ध दुर्ग के शासक से संबंधित है?
(a) रणथम्भौर दुर्ग (b) मेहरानगढ़ दुर्ग
(c) गागरोन दुर्ग (d) अजयमेरू दुर्ग
22. राजस्थान के किस दुर्ग को ‘चिल्ह का टीला’ भी कहते हैं?
(a) सोनार किला (b) नागौर दुर्ग
(c) जयगढ़ दुर्ग (d) भाद्राजून दुर्ग
23. राजस्थान के नक्शे में 1, 2, 3 एवं 4 से अंकित दुर्ग क्रमश: हैं-
(a) लोहागढ़, गढ़बीठली, जूनागढ़, अचलगढ़
(b) गढ़बीठली, कुंभलगढ़, तारागढ़, जूनागढ़
(c) भैंसरोडगढ़, अकबर का किला, मेहरानगढ़, अचलगढ़
(d) माँडलगढ़ दुर्ग, तारागढ़, मेहरानगढ़, टॉडगढ़
24. महाराणा कुम्भा की हत्या, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म एवं महाराणा उदय सिंह के राज्याभिषेक से संबंधित दुर्ग कौन है?
(a) कुंभलगढ़ दुर्ग
(b) अचलगढ़ दुर्ग
(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(d) मांडलगढ़ दुर्ग
25. ‘सामरिक दृष्टि से इतना मजबूत और सुरक्षित किला मैंने भारत में कहीं नहीं देखा’ तैमूरलंग द्वारा ‘तुजुक-ए-तैमूरी’ में उल्लिखित वाक्य राजस्थान के किस किले से संबंधित है?
(a) भटनेर किला (b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) गागरोन किला
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग
26. किस दुर्ग में औरंगजेब द्वारा निर्मित मीठेशाह की दरगाह स्थित है?
(a) सुवर्ण गिरि (b) सोनारगढ़
(c) मेहरानगढ़ (d) गागरोन दुर्ग
27. मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं?
(a) भटनेर का किला
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) सिवाणा का किला
(d) गागरोन दुर्ग
28. किस दुर्ग का सबसे ऊँचा भाग मीरां साहब की दरगाह कहलाता है?
(a) रणथम्भौर दुर्ग (सवाई माधोपुर)
(b) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(c) तारागढ़ दुर्ग (बूँदी)
(d) जूनागढ़ दुर्ग (बीकानेर)
29. ‘राजस्थान का जिब्राल्टर’ कौन-सा दुर्ग कहा जाता है?
(a) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) विजय मंदिर गढ़
(d) रणथम्भौर दुर्ग
30. मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है-
(a) जालौर दुर्ग (b) सिवाणा दुर्ग
(c) सोजत दुर्ग (d) बसन्तगढ़ दुर्ग