राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 19. किले एवं दुर्ग

अध्याय 19. किले एवं दुर्ग
1. कावड़ कला किससे संबंधित है?
(a) प्रस्तर शिल्प (b) काष्ठ शिल्प
(c) मृदा शिल्प (d) लौह शिल्प

Answer : (b)

2. तेलिन का प्रसिद्ध महल स्थित है-
(a) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग
(b) कुचामन का किला
(c) नागौर दुर्ग
(d) फतेहपुर दुर्ग
Answer : (d)

3. ‘साबात’ होता है-
(a) किले में जौहर करने के लिए बनाया गया स्थान
(b) किले की प्राचीर पर हमला करने के लिए रेत और अन्य वस्तुओं से निर्मित एक ऊँचा चबूतरा
(c) गाय या भैंस के मोटे चमड़े की छावन से ढँका हुआ एक चौड़ा रास्ता जिसमें किले वालों की मार से सुरक्षित बचकर आक्रांता किले के बहुत नजदीक तक पहुँच जाते थे
(d) किले तक गोपनीय रूप से पहुँचने के लिए बनाई गई सुरंग
Answer : (c)

4. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) उत्तरी-पूर्वी सोनारगढ़ सीमा का (जैसलमेर प्रहरी दुर्ग)
(b) सुवर्ण गिरि जालौर दुर्ग
(c) राजस्थान का अजयमेरु दुर्ग जिब्राल्टर
(d) दुर्गों का चित्तौड़ दुर्ग सिरमौर
Answer : (a)

5. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) चित्तौड़ दुर्ग चित्रांगद मौर्य
(b) अचलगढ़ दुर्ग राणा कुंभा
(c) लोहागढ़ दुर्ग नरेश भूपत
(d) गढ़बीठली अजयपाल
Answer : (c)

6. जोधपुर के दुर्ग ‘मेहरानगढ़’ का अन्य नाम है-
(a) सोनारगढ़ दुर्ग
(b) लोहागढ़ दुर्ग
(c) सुदर्शन गढ़
(d) मयूरध्वज गढ़ (मोरध्वज)
Answer : (d)

7. मैग्जीन (अकबर का किला) स्थित है-
(a) आमेर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) अलवर
Answer : (c)

8. मेवाड़ में सर्वाधिक दुर्गों का निर्माण करवाया-
(a) महाराणा प्रताप ने
(b) महाराणा सांगा ने
(c) महाराणा कुंभा ने
(d) रावल रतनसिंह ने
Answer : (c)

9. निम्नलिखित में कौन-सा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है?
(a) अचलगढ़ (b) चित्तौड़गढ़
(c) कुंभलगढ़ (d) गागरोन
Answer : (d)

10. निम्नांकित में से जो किला ‘जल-दुर्ग’ की श्रेणी में आता है, वह है-
(a) सुवर्णगिरि (b) आमेर
(c) सिवाना (d) गागरोन
Answer : (d)

11. राजस्थान के किस किले पर सबसे अधिक बार आक्रमण हुए?
(a) तारागढ़ (अजमेर)
(b) आमेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) कुंभलगढ़
Answer : (a)

12. राजस्थान का जलदुर्ग गागरोन किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) कालीसिन्ध-आहू
(b) कालीसिन्ध-पार्वती
(c) कालीसिन्ध-परवन
(d) कालीसिन्ध-चंबल
Answer : (a)

13. नाहरगढ़ का पुराना नाम है-
(a) सुदर्शनगढ़
(b) आमेरगढ़
(c) विजयगढ़
(d) सवाईगढ़
Answer : (a)

14. फतह प्रकाश महल है-
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(b) मेहरानगढ़ दुर्ग में
(c) सिवाणा दुर्ग में
(d) सिटी पैलेस, उदयपुर में
Answer : (a)

15. सुमेलित कीजिए- दुर्ग विशेषता
(अ) पारिख दुर्ग 1. जो चारों ओर रेत के ऊँचे टीलों से घिरा हुआ हो
(ब) जल दुर्ग 2. जो चारों ओर पानी से घिरा हुआ हो
(स) धान्वन दुर्ग 3. जिसके चारों ओर खाई हो
(द) पारिध दुर्ग 4. जिसके चारों ओर सुदृढ़ परकोटा हो
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(d) अ-2, ब-1, स-3, द-4
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page