राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 15. साहित्य, कला एवं संगीत 

31. पूर्व हड़प्पाकालीन ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(a) रंगमहल (b) नोह
(c) गणेश्वर (d) बैराठ
Answer : (c)
32. पाँच सांस्कृतिक युगों के अवशेष किस स्थल से प्राप्त हुए हैं?
(a) गणेश्वर (b) नोह
(c) बागोर (d) आहड़
Answer : (b)
33. पाकिस्तान में ‘कोटदीजी’ स्थान पर प्राप्त पुरातात्विक अवशेष राजस्थान के किस पुरास्थल से साम्य रखते हैं?
(a) आहड़ (b) कालीबंगा
(c) बैराठ (d) गणेश्वर
Answer : (b)
34. 1800 ई. पूर्व से 1200 ई. पूर्व की ताम्रकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं-
(a) आहड़
(b) बागोर
(c) बालाथल
(d) गणेश्वर
Answer : (a)
35. गणेश्वर सभ्यता का संबंध किस नदी से है?
(a) सरस्वती (b) आहड़
(c) काँतली (d) सिन्धु
Answer : (c)
36. राजस्थान में बौद्ध धर्म का प्रमुख स्थान रहा है
(a) नगरी (b) आभानेरी
(c) बैराठ (d) मध्यमिका
Answer : (c)
37. आहड़ सभ्यता में मिले बर्तनों का रंग है-
(a) सफ्केंद (b) भूरा एवं लाल
(c) पीला
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (b)
38. भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी के पास किस कस्बे के टीले के उत्खनन से मध्यपाषाण-कालीन संस्कृति की जानकारी मिलती है?
(a) बालाथल (b) बागौर
(c) बैराठ (d) आहड़
Answer : (b)
39. राजस्थान की प्राचीन सभ्यता आहड़ की खोज किस विद्वान ने की?
(a) आर. सी. अग्रवाल ने
(b) कर्नल टॉड ने
(c) दशरथ शर्मा ने
(d) आर. डी. बनर्जी ने
Answer : (a)
40. महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल ‘बागोर’ स्थित है-
(a) अजमेर में (b) चित्तौड़गढ़ में
(c) भीलवाड़ा में (d) जयपुर में
Answer : (c)
41. भारत के प्राचीन टाटानगर के नाम से विख्यात्‌ राज्य के पुरातात्विक स्थल रेढ़ (टोंक) में किसका एशिया का सबसे बड़ा भण्डार मिला है?
(a) प्राचीन औजार (b) प्राचीन सिक्के
(c) कांस्य बर्तन (d) मृण्मूर्तियाँ
Answer : (b)
42. किस स्थान की खुदाई में शुंग एवं कुषाणकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं?
(a) नगरी (b) जोधपुरा
(c) सुनारी (d) बैराठ
Answer : (b)
43. निम्न में असंगत है- पुरातात्विक स्थल उत्खननकर्ता
(a) आहड़ : आर. सी. अग्रवाल
(b) रंगमहल : डॉ. हन्नारिड़
(c) बैराठ : डॉ. एल. एस. लैशनि
(d) नगरी : डॉ. भण्डारकर
Answer : (c)
44. पुरातात्विक महत्त्व के स्थल और उनसे संबंधित जिलों के युग्म में कौन-सा सही नहीं है?
(a) गणेश्वर-सीकर
(b) सुनारी-झुंझुनूँ
(c) नलियासर-जयपुर
(d) नगरी-टोंक
Answer : (d)
45. आदमकद और बड़े-बड़े पोट्रेट एवं भित्ति चित्रण की परम्परा किस शैली की विशिष्ट देन है?
(a) कोटा शैली (b) बूँदी शैली
(c) अलवर शैली (d) जयपुर शैली
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page