राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 15. साहित्य, कला एवं संगीत
16. राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सबसे प्रमुख सभ्यता है-
(a) आहड़ (b) रैढ़
(c) गणेश्वर (d) कालीबंगा
17. कालीबंगा में निम्न में से कौन-सी पुरातात्विक वस्तु नहीं मिली जो सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों में बहुतायत में प्राप्त हुई है?
(a) दुर्ग
(b) तोलने के बाट
(c) परकोटा
(d) मातृदेवी की मूर्तियाँ
18. प्राचीन सभ्यता एवं जिले को सुमेलित कीजिए : सभ्यता जिला
(अ) कालीबंगा 1. हनुमानगढ़
(ब) आहड़ 2. उदयपुर
(स) बैराठ 3. जयपुर
(द) गणेश्वर 4. सीकर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1, ब-2, स-4, द-3
(d) अ-2, ब-1, स-3, द-4
19. चौहान युग से पूर्व की सभ्यता का ज्ञान किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त होता है?
(a) नलियासर (b) नगर
(c) बैराठ (d) बागोर
20. शिवि जनपद के सिक्के प्राप्त हुए हैं-
(a) जोधपुरा (b) नगरी
(c) नगर (d) तिलवाड़ा
21. लूनी नदी के किनारे स्थित पुरातात्विक स्थल है-
(a) बैराठ
(b) नोह
(c) बालाथल
(d) तिलवाड़ा
22. बड़ी संख्या में मालव सिक्के एवं आहत मुद्राएँ प्राप्त हुई हैं-
(a) नगरी (b) नगर
(c) बालाथल (d) बागोर
23. ‘ताम्रयुगीन संस्कृति की जननी’ किस पुरास्थल को कहा जाता है?
(a) गणेश्वर (b) आहड़
(c) बैराठ (d) कालीबंगा
24. सुमेलित कीजिए- पुरातात्विक स्थल जिला
(अ) नगरी 1. बाड़मेर
(ब) जोधपुरा 2. चितौड़गढ़
(स) तिलवाड़ा 3. जयपुर
(द) नोह 4. भरतपुर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(d) अ-2, ब-3, स-1, द-4
25. राज्य के किस पुरातात्विक स्थल से मध्य पाषाणकालीन अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) गिलुण्ड (b) बालाथल
(c) जायल (d) बागोर
26. पुरातात्विक स्थल ‘जोधपुरा’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) हनुमानगढ़ (b) जोधपुर
(c) जयपुर (d) टोंक
27. ह्वेनसांग निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल पर आया था?
(a) बैराठ (b) नगरी
(c) नलियासर (d) नगर
28. एक घर में एक साथ छह चूल्हे किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुए हैं?
(a) कालीबंगा (b) आहड़
(c) गिलुण्ड (d) बागोर
29. अशोककालीन गोल बौद्ध मंदिर एवं स्तूप प्राप्त हुए हैं-
(a) बीजक की पहाड़ी
(b) भीमजी की पहाड़ी
(c) महादेव जी की ड़ूँगरी
(d) हनुमान जी की डूँगरी
30. शंख लिपि के प्रचुर मात्रा में प्रमाण उपलब्ध हुए हैं-
(a) बैराठ (b) नोह
(c) गणेश्वर (d) बागोर