राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 14. नाट्य, नृत्य एवं संगीत
121. कौन-सा नृत्य ‘फूलों के शृंगार’ के लिए प्रसिद्ध है?
(a) झूमर नृत्य (b) सांग नृत्य
(c) मयूर नृत्य (d) माछरी नृत्य
122. ‘रुलाने वाले फकीर’ के नाम से प्रसिद्ध संगीतज्ञ थे
(a) अल्लादिया खाँ
(b) किशोरी अमोणकर
(c) मानतोल खाँ
(d) बाबा गोपालदास
123. सुमेलित कीजिए घराना प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(अ) जयपुर घराना 1. मानतोल खाँ
(ब) पटियाला घराना 2. गुलाम अली
(स) अतरौली घराना 3. मुहम्मद अली खाँ
(द) मेवाती घराना 4. पं. जसराज
(a) अ-1, ब-2, स-2, द-4
(b) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
124. निम्न में से असंगत है प्रसिद्ध संगीतज्ञ घराना
(a) घग्घे खुदा – आगरा घराना बख्श खाँ
(b) हदू खाँ एवं – ग्वालियर हस्सू खाँ घराना
(c) पं. भीमसेन – दिल्ली घराना जोशी
(d) अमृत सेन – सेनिया घराना
125. प्रसिद्ध बीनकार श्री रज्जब अली खाँ जयपुर के किस शासक के दरबार में थे?
(a) सवाई जयसिंह (द्वितीय)
(b) सवाई प्रतापसिंह
(c) माधोसिंह (द्वितीय)
(d) सवाई रामसिंह
126. ख्याल शैली के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं
(a) कल्लन खाँ (b) जहाँगीर खाँ
(c) मनरंग (d) छज्जू खाँ
127. राजस्थान का प्रसिद्ध पखावज वादक हैं
(a) पंडित पुरुषोत्तम दास
(b) असगर अली खाँ
(c) पंडित रामनारायण
(d) उस्ताद हिदायत खाँ