राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 14. नाट्य, नृत्य एवं संगीत
91. सुमेलित कीजिए वाद्य प्रकार
(अ) इकतारा 1. घन वाद्य
(ब) अलगोजा 2. तत् वाद्य
(स) भरनी 3. सुषिर वाद्य
(द) मादल 4. अवनद्ध वाद्य
(a) अ-2, ब-3, स-1, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-2, द-1
92. ‘मेडिया’ पात्र किस ख्याल में विशेषत: भूमिका निभाता है?
(a) चिड़ाक (b) कुचामणी
(c) हेला (d) कन्हैया
93. दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर आदि क्षेत्रों में प्रचलित ख्याल है
(a) हेला (b) कन्हैया
(c) ढप्पाली (d) अलीबख्शी
94. जवारा नृत्य किस जाति से संबंधित है?
(a) कथौड़ी (b) गरासिया
(c) बालदिया (d) भील
95. ‘पाबूजी के पवाड़ों’ के गायन में प्रयुक्त लोक वाद्य है
(a) रावणहत्था (b) माठ
(c) खंजरी (d) भपंग
96. निम्न में से कौन-सा वाद्य ‘वीणा’ के आकार का होता है एवं ‘वीणा’ का प्रारम्भिक रूप कहा जाता है?
(a) भपंग (b) कामायचा
(c) चिकारा (d) जन्तर
97. झाड़शाही ख्याल किस क्षेत्र में प्रचलित है?
(a) हाड़ौती क्षेत्र (b) मेवाती क्षेत्र
(c) ढूँढ़ाड़ क्षेत्र (d) गोडवाड़ क्षेत्र
98. ‘कुचामण’ ख्याल शैली के नारी पात्रों की भूमिका के लिए विख्यात् कलाकार थे
(a) उगमराज
(b) लच्छीरामजी
(c) दूलिया राणा
(d) कन्हैयालालजी
99. निम्न में से सही सुमेलित युग्म को छाँटिए लोकनृत्य जाति
(अ) नेजा नृत्य : गरासिया
(ब) चरी नृत्य : मीणा
(स) मावलिया नृत्य : कथौड़ी
(द) लूर नृत्य : भील
100. निम्न में से असुमेलित है
(a) जवारा नृत्य गरासिया जाति
(b) द्विचकी नृत्य मीणा जाति
(c) मावलिया नृत्य कथौड़ी जाति
(d) रतवई नृत्य मेव जाति
101. राजस्थान की प्रथम एवं एकमात्र महिला ध्रुपद गायिका हैं
(a) भानुमती (b) मधु भटट् तैलंग
(c) माँगी बाई (d) देविका भट्ट
102. अपने यजमानों की वंशावलियाँ लिखना तथा उनका बखान किस जाति का प्रमुख कार्य है?
(a) राणा का
(b) ढोली का
(c) मिरासी का
(d) भाटों का
103. सारंगी को एकल वाद्य के रूप में प्रतिष्ठित करने का श्रेय किसे है?
(a) पं. मणिराम (b)पं. रामनारायण
(c) पं. रामलाल माथुर
(d) राजकुमार रिजवी
104. प्रसिद्ध संगीतज्ञ रमाबाई किसकी पुत्री थी?
(a) महाराणा कुंभा
(b) महाराणा लाखा
(c) महाराणा मोकल
(d) महाराणा साँगा
105. लोक नाट्यों का मेरु नाट्य किसे कहा जाता है?
(a) गवरी (b) रम्मत
(c) तमाशा (d) नौटंकी