राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 14. नाट्य, नृत्य एवं संगीत
46. गौहर जान किस लोक नाट्य से संबंधित हैं?
(a) नौटंकी (b) तमाशा
(c) गवरी (d) स्वांग
47. बंशीधर भट्ट किस लोक नाट्य के प्रमुख कलाकार थे?
(a) तमाशा (b) रम्मत
(c) नौटंकी (d) कन्हैया ख्याल
48. गवरी प्रसिद्ध लोक नाट्य है
(a) भीलों का
(b) गरासियों का
(c) सहरियाओं का
(d) कालबेलियों का
49. राजस्थान में नौटंकी का प्रचलन किया
(a) डीग (भरतपुर) में भूर्रिलाल
(b) डीग (भरतपुर) में जानकीलाल
(c) बीकानेर में मनीराम व्यास
(d) जयपुर में वासुदेव भट्ट
50. गवरी नृत्य में ‘पुरिया’ किसे कहा जाता है?
(a) ब्रह्मा (b) शिव
(c) विष्णु (d) इन्द्र
51. चरी नृत्य किस जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(a) भील (b) मीणा
(c) गूजर (d) कथौड़ी
52. तेरहताली नृत्य का प्रमुख वाद्य कौन-सा है?
(a) मंजीरा (b) चंग
(c) झांझ (d) श्रीमंडल
53. निम्न नृत्यों एवं संबंधित जाति का कौन-सा जोडा सुमेलित नहीं है? नृत्य जाति
(a) इंडोणी : कालबेलिया
(b) लूर : कथौड़ी
(c) जव़ारा : गरासिया
(d) घूमरा : भील
54. ओपेरा शैली पर आधारित रंगमंचीय व्यवस्थाओं एवं जटिल तकनीक के अनूठे संगम के लिए प्रसिद्ध भवानी नाट्यशाला स्थित है
(a) झालरापाटन (b) जोधपुर
(c) जयपुर (d) झालावाड़
55. कौन-सा वाद्य यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मढ़कर बनाया जाता है?
(a) रावण हत्था (b) जन्तर
(c) सारंगी (d) इकतारा
56. कामड़ जाति के लोग बजाते हैं
(a) सुरिन्दा (b) गूजरी
(c) दुुकाको (d) तन्दूरा
57. जहूर खाँ मेवाती, उमर फारुख मेवाती आदि वादक हैं
(a) भपंग के (b) चिकारा के
(c) रबाब के (d) रबाज के
58. सुषिर वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ, सुरीला एवं मांगलिक वाद्य है
(a) बाँसुरी
(b) अलगोजा
(c) शहनाई
(d) पूंगी
59. सुमेलित कीजिए वाद्य वादक
(अ) रबाब 1. मेवात क्षेत्र के भाट
(ब) सुरिन्दा 2. लंगा
(स) दुकाको 3. भील
(द) कामायचा 4. मांगणियार
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
60. करणा भील किस वाद्य का प्रसिद्ध वादक है?
(a) नड़ (b) मोरचंग
(c) सतारा (d) करणा