राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 14. नाट्य, नृत्य एवं संगीत
16. राजस्थान के वे कलाकार जो प्रख्यात् कथक नर्तक होने के साथ-साथ अद्वितीय तबला वादक एवं पखावज वादक भी थे?
(a) पं. दुर्गालाल
(b) पं. देवीलाल
(c) पं. ओंकारलाल
(d) पं. सुंदर प्रसाद
17. उस्ताद सुल्तान खाँ हैं
(a) सारंगी वादक
(b) शास्त्रीय गायक
(c) तबला वादक
(d) सरोद वादक
18. राजस्थानी रंगमंच को सृजनात्मक रूप देने वाले कलाकार श्री कन्हैयालाल पंवार का जन्म हुआ
(a) चुरू (b) जोधपुर
(c) अलवर (d) सिरोही
19. बाँसवाड़ा की सुश्री प्रेरणा श्रीमाली हैं
(a) जयपुर घराने की कथक कलाकार
(b) सितार वादक
(c) राज्य की पहली महिला तबला वादक
(d) गिटार वादक
20. किशनगढ़ की श्रीमती फलकूबाई ने किस नृत्य को लोकप्रिय बनाने में अद्वितीय योगदान दिया?
(a) गुजरों का चरी नृत्य
(b) शिकारी नृत्य
(c) रतवई नृत्य
(d) रणबाजा नृत्य
21. ‘कथा कही एक जले पेड़ ने’ तथा ‘चन्द्रमासिंफ उर्फ चमकू’ नाटक के लेखक हैं
(a) मीनाक्षी ठाकुर
(b) सज्जन पुरोहित
(c) मोहन मह£ष
(d) भानू भारती
22. अलवर-भरतपुर क्षेत्र में होली के अवसर पर नई फसल आने की खुशी में केवल पुरुषों द्वारा नगाड़ों की ताल पर किया जाने वाला नृत्य है
(a) अग्नि नृत्य (b) बिंदौरी नृत्य
(c) बम नृत्य (d) नाद्दर नृत्य
23. राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री जयनारायण व्यास किस नृत्य को प्रकाश में लाए?
(a) ढोल नृत्य
(b) डांडिया नृत्य
(c) ढप नृत्य
(d) कच्छी घोड़ी नृत्य
24. किस नृत्य में कलात्मक अदाकारियाँ प्रस्तुत की जाती हैं
(a) इंडोणी (b) भवाई
(c) पणिहारी (d) बागड़िया
25. कजली किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है
(a) बिंदौरी नृत्य
(b) शंकरिया नृत्य
(c) भवाई नृत्य
(d) तेरहताली नृत्य
26. संगीत घराना एवं प्रवर्तकों का कौन-सा युग्म असंगत है? घराना प्रवर्तक
(a) जयपुर घराना : मनरंग (भूपत खाँ)
(b) आगरा घराना : हाजी सुजान खाँ
(c) रंगीला घराना : रमजान खाँ मियाँ रंगीले
(d) मेवाती घराना : सदारंग
27. राधा गोविन्द संगीत सार के निर्माण का श्रेय है
(a) देव£ष भट्ट ब्रजपाल
(b) महाकवि सोमनाथ
(c) श्रीधर व्यास
(d) कृष्णानन्द व्यास
28. भारतीय कठपुतली कला को विश्व मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने का श्रेय है
(a) श्री हरिलाल
(b) श्री देवीलाल सामर
(c) श्री कोमल कोठारी
(d) श्री भानुभारती
29. भारत में प्रथम नुक्कड़ नाटक खेलने का श्रेय दिया जाता है
(a) श्री एस. वासुदेव को
(b) डी. एन. शैली को
(c) श्री मोहन मह£ष को
(d) श्री नन्दकिशोर आचार्य को
30. ‘चरकुला नृत्य’ प्रसिद्ध है
(a) मारवाड़ क्षेत्र का
(b) मेवात क्षेत्र का
(c) मेवाड़ क्षेत्र का
(d) ढूँढाड़ क्षेत्र का