राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 14. नाट्‌य, नृत्य एवं संगीत

अध्याय 14. नाट्‌य, नृत्य एवं संगीत
1. राजस्थानी लोक-कथाओं के संग्रह ‘बातां री फुलवारी’ के लेखक हैं-
(a) सूर्यमल्ल मिश्र
(b) विजयदान देथा
(c) नरोत्तमदास स्वामी
(d) अमरचन्द नाहटा
Answer : (b)
2. भवाई नृत्य की पहली महिला कलाकार जिसने राजस्थान और उसके बाहर इस नृत्य को पहचान दिलाई-
(a) गुलाबो
(b) जोधपुर की पुष्पा व्यास
(c) किशनगढ़ की फुलमाँ
(d) भीलवाड़ा की वीणा अजमेरा
Answer : (b)
3. नृत्य नाटक ‘सूरदास’, (‘बोराबोरी’) ‘डोकरी’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर लोकनृत्य से संबंधित हैं
(a) तेरहताली (b) भवाई
(c) कच्छी घोड़ी (d) नेजा
Answer : (b)
4. सुमेलित कीजिए नृत्य जाति
(अ) बिछुड़ो 1. कालबेलिया
(ब) गेरू 2. बणजारा
(स) बलेदी 3. गूजर
(द) घूमर-घूमरा 4. वागड़ क्षेत्र का ब्राह्मण समुदाय
(a) अ-2, ब-3, स-1, द-2
(b) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(c) अ-1, ब-3, स-4, द-2
(d) अ-1, ब-4, स-2, द-3
Answer : (d)
5. झूमर नृत्य को प्रसिद्ध किया
(a) कजरी (b) डाली बाई
(c) माँगी बाई (d) लाडी बाई
Answer : (b)
6. आहोर (जालौर) के बिजली गाँव का प्रसिद्ध नृत्य है
(a) शूकर नृत्य (b) कक्का नृत्य
(c) झाला नृत्य (d) रिछवा नृत्य
Answer : (a)
7. भीलों में प्रचलित नृत्य जो शौर्यपरक कठिन साहस का द्योतक है
(a) खारी नृत्य (b) हाथीमना नृत्य
(c) शूकर नृत्य (d) धाड़ नृत्य
Answer : (b)
8. संगीत रत्नाकर के रचनाकार कौन हैं
(a) शारंग देव (b) अहोबल
(c) रामामात्य (d) भरतमुनि
Answer : (a)
9. कौन-सा युग्म असंगत है? संगीत गं्रथ रचनाकार
(a) नाट्‌य शास्त्र : भरत मुनि
(b) मान कुतुहल : राजा मानसिंह तोमर
(c) सूड प्रबंध : राणा कुंभा
(d) संगीत दर्पण : भाव भट्‌ट
Answer : (d)
10. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) कोटा
Answer : (a)
11. संगीत पारिजात किसने लिखा?
(a) अहोबल (b) कुमार गंधर्व
(c) मोहम्मद रजा (d) भातखण्डे
Answer : (a)
12. कला धरोहर का संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर में सन्‌ 1993 में किस केन्द्र की स्थापना की गई थी?
(a) जवाहर कला केन्द्र
(b) रंगमंच
(c) रवीन्द्र मंच
(d) जयपुर कथक केन्द्र
Answer : (a)
13. निम्न में से कौन-सा तत्‌ वाद्य नहीं है?
(a) रावणहत्था (b) नौबत
(c) सारंगी (d) जन्तर
Answer : (b)
14. ‘पिया बसन्ती’ का एलबम तथा ‘अलबेला सजन घर आयो’ के गायक हैं
(a) ठाकुर किशनसिंह
(b) उस्ताद सुल्तान खाँ
(c) उस्ताद हिदासत खाँ
(d) पं. शशिमोहन भट्‌ट
Answer : (b)
15. सुमेलित कीजिए कलाकार क्षेत्र
(अ) पं. पुरुषोत्तम 1. पखावज वादक दास
(ब) पं. बृजभूषण 2. गिटार वादक लाल काबरा
(स) पं. मन्नालाल 3. वीणाकार
(द) सत्यदेव पंवार 4. वायलिन वादक
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page