अध्याय 13. भाषा एवं साहित्य
1. राजस्थान का प्रथम कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कहाँ खोला गया था?
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) बीकानेर
2. ‘ढोला मारू रा दूहा’ का लेखक कौन है?
(a) कवि कल्लोल
(b) सूर्यमल्ल मिश्र
(c) चन्द्रबरदाई
(d) महाकवि बिहारी
3. राजस्थान के किस जिले में ब्रज भाषा का प्रयोग होता है?
(a) बूँदी (b) भरतपुर
(c) सिरोही (d) गंगानगर
4. राजस्थान की कौन-सी बोली राज्य से बाहर भी बोली जाती है?
(a) मालवी (b) मेवाड़ी
(c) हाड़ौती (d) ढूँढाड़ी
5. तोरावाटी किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?
(a) मेवाड़ी
(b) मेवाती
(c) हाड़ौती
(d) ढूँढाड़ी
6. राजस्थानी भाषा का मध्यकालीन कथा साहित्य सामान्यत: किस रूप में मिलता है?
(a) वात के रूप में
(b) ख्यातों के रूप में
(c) रासो के रूप में
(d) दवावैत के रूप में
7. ‘वंश भास्कर’ में किस राज्य का इतिहास वर्णित है?
(a) बूँदी
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) डूँगरपुर
8. सुमेलित कीजिए- संगीत ग्रन्थ रचनाकार
(अ) संगीत रत्नाकर 1. हम्मीर
(ब) संगीत रत्नावली 2. अहोबल
(स) संगीत पारिजात 3. सोमपाल
(द) शृंगार हार 4. शारंग देव
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(d) अ-3, ब-1, स-2, द-4
9. राजस्थान में गुप्त राजाओं के सिक्के कहाँ मिले हैं?
(a) भरतपुर में
(b) नलियासर में
(c) बैराठ में
(d) श्री गंगानगर में
10. अलाउद्दीन के दरबारी कवि और लेखक अमीर खुसरो की वह महत्त्वपूर्ण कृति, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी एवं चित्तौड़ के राणा रतनसिंह के मध्य 1303 ई. में हुए युद्ध का वर्णन है-
(a) तारीख-ए-अलाई
(b) तारीख-ए-यामिनी
(c) तारीख-उल-हिन्द
(d) तवारीख-ए-अल्फी
11. दुरसा आढ़ा ने किस ग्रन्थ को पांचवां वेद कहा है?
(a) कुवलयमाला
(b) मारवाड़ रा परगना री विगत
(c) वेलि किसन रुक्मणि री
(d) पद्मावत
12. प्रसिद्ध इतिहासविद् पं. गौरीशंकर हीराचन्द ओझा का जन्म स्थान था-
(a) सिरोही (b) जालौर
(c) चित्तौड़गढ़ (d) पाली
13. कौन-सा युग्म असंगत है- बोली क्षेत्र
(a) देवड़ावटी : देवगढ़ क्षेत्र
(b) गौडवाड़ी : पाली क्षेत्र
(c) मालवी : मालवा क्षेत्र
(d) शेखावटी : शेखावटी क्षेत्र
14. राजस्थानी साहित्य की रचना ‘अचलदास खींची री वचनिका’ के लेखक हैं-
(a) अचलदास खींची
(b) शिवदास गाड़ण
(c) नरपति नाल्ह
(d) पद्मनाथ
15. किस ग्रन्थ को राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास माना जाता है?
(a) पागी (b) कनक सुन्दर
(c) सैनाणी (d) केसर विलास