46. वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्व- विद्यालय) किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) धौलपुर
(c) सवाई माधोपुर
(d) टोंक
47. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कोटा
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) लाडनूँ
48. ‘शिक्षाकर्मी परियोजना’ निम्न की सहायता से चलाई गई-
(a) सीडा (स्वीडन)
(b) जापान
(c) विश्व बैंक
(d) प्रारंभ में सीडा (स्वीडन) की एवं बाद में DFID इंग्लैण्ड की
49. गुरु मित्र योजना के लिये आ£थक सहायता मिलती है
(a) विश्व बैंक से
(b) यूनेस्को से
(c) जापान से
(d) यूनिसेफ से
50. बिरला तकनीकी संस्थान (BITS) स्थित है
(a) पिलानी में (b) जयपुर में
(c) अजमेर में (d) बीकानेर में
51. सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) चित्तौड़गढ़ में
(d) भरतपुर में
52. राजस्थानी भाषा का शब्दकोष तैयार किया था-
(a) विजयदान देथा ने
(b) सीताराम लालस ने
(c) कन्हैयालाल सेठिया ने
(d) कोमल कोठारी ने