31. ग्रामीण क्षेत्रों में 1994-95 में प्रारंभ की गई सरस्वती योजना का प्रमुख उद्देश्य है
(a) बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देना
(b) ग्रामीण बालिकाओं को घर के निकट औपचारिक प्राथमिक शिक्षा देना
(c) अनुसूचित जाति की बालिकाओं को शैक्षणिक सहायता देना
(d) पाठशालाओं में जनसहयोग से छात्रहित के कार्य करवाना
32. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है
(a) जागती जोत (b) मधुमति
(c) रिहाण (d) सुजस
33. राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रथम कक्षा से अँग्रेजी अनिवार्य करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी?
(a) कटारिया समिति ने
(b) तिवारी समिति ने
(c) जैमन समिति ने
(d) प्रो.एम.बी. माथुर समिति ने
34. राजस्थान में कक्षा 11 के स्तर पर अनिवार्य जीवन कौशल शिक्षा किसके आ£थक सहयोग से प्रारंभ
की गई है?
(a) विश्व बैंक
(b) सीडा (स्वीडन)
(c) JBIC (जापान)
(d) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
35. बालिका फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2006-07 से प्रारंभ नन्हीं कली योजना राज्य के किस जिले में प्रारंभ की गई थी?
(a) बाँसवाड़ा
(b) डूँगरपुर
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
36. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों द्वारा नये सिरे से इतिहास संकलन की योजना ‘आपणी धरती आपणा लोग’ का शुभारंभ कब किया गया था?
(a) 2 अक्टूबर, 2007
(b) 26 जनवरी, 2007
(c) 4 जनवरी, 2007
(d) 15 अगस्त, 2007
37. जोधपुर में अखिल भारतीय आयु£वज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना किस योजना के अंतर्गत की जा रही है?
(a) राजस्थान स्वास्थ्य विकास योजना
(b) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(c) शिशु एवं बाल कल्याण उन्नयन योजना
(d) परिवार कल्याण एवं चिकित्सा योजना
38. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य का न्यूनतम साक्षरता वाला जिला है
(a) जालौर (b) बाड़मेर
(c) बाँसवाड़ा (d) सिरोही
39. देश की पहली होम्योपैथी यूनिव£सटी कहाँ स्थापित की जा रही है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) अलवर
40. इस्पात सम्राट श्री लक्ष्मीनिवास मित्तल ने एल.एन.एम. इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना किस जिले में की है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) बूँदी
41. राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर
(a) सम्पूर्ण भारत की पुरुष साक्षरता दर के बराबर है
(b) सम्पूर्ण भारत की पुरुष साक्षरता दर से अधिक है
(c) सम्पूर्ण भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है
(d) सम्पूर्ण भारत की कुल साक्षरता दर से कम है
42. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड डफरिन
43. राज्य का पहला निजी क्षेत्र का आर्किटेक्चर महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) सीतापुरा (जयपुर) में
(b) पिलानी में
(c) जोबनेर में
(d) सूरतगढ़ में
44. राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) कोटा (d) डूँगरपुर
45. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर है
(a) 60.4 प्रतिशत
(b) 61.04 प्रतिशत
(c) 65.21 प्रतिशत
(d) 67.06 प्रतिशत