16. आखर जोत त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है-
(a) राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
(c) साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जयपुर
(d) राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद्, जयपुर
17. राज्य के श्रेष्ठ कार्य करने वाले महाविद्यालयों को श्रेष्ठता के केन्द्र (मॉडल कॉलेज) के रूप में विकसित करने की योजना के अन्तर्गत राज्य का पहला मॉडल कॉलेज बनाया गया है
(a) वाणिज्य महाविद्यालय, जयपुर
(b) राजकीय महाविद्यालय, कोटा
(c) मीरा गल्र्स कॉलेज, उदयपुर
(d) राजकीय महाविद्यालय, किशनगढ़
18. निम्न में से असंगत युग्म को छाँटिये योजना सहायता देने वाली एजेंसी
(a) डी.पी.ई.पी. : विश्व बैंक
(b) सर्व शिक्षा : सीडा (स्वीडन) अभियान
(c) मिड-डे मील : भारत सरकार
(d) गुरुमित्र : यूनिसेफ
19. केन्द्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 16 केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोले जायेंगे। इनमें से एक राजस्थान में किस स्थान पर खोला जाएगा?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) कोटा
20. कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने हेतु राज्य के प्रत्येक जिले में स्थापित किये जाने वाले विद्यालय हैं
(a) नवोदय विद्यालय
(b) कस्तूरबा विद्यालय
(c) वेद विद्यालय
(d) संस्कृति विद्यालय
21. देश का एकमात्र राज्य जिसे यूनेस्को कन्फ्यूसियस अवॉर्ड-2006 प्राप्त करने का गौरव मिला था
(a) केरल (b) बेंगलुरु
(c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र
22. नीदरलैण्ड की ‘इन्टर कल्चरल ओपेन यूनिव£सटी’ के सहयोग से पं. मधुसूदन ओझा वैदिक पीठ की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) अलवर (d) बीकानेर
23. राज्य में राष्ट्रीय कामधेनू विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) पथमेड़ा (जालौर)
(b) फलौदी (जोधपुर)
(c) पोखरण (जैसलमेर)
(d) सिवाणा (बाड़मेर)
24. राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता एवं सर्वाधिक स्त्री साक्षरता वाले जिले क्रमश: हैं
(a) झुंझुनूँ, कोटा
(b) कोटा, झुंझुनूँ
(c) झुंझुनूँ, जयपुर
(d) कोटा, जयपुर
25. राज्य का विशिष्ट खेल विद्यालय सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल कहाँ स्थित है?
(a) बीकानेर (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) सीकर
26. राजस्थान का प्रथम महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय है
(a) महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय, अजमेर
(b) मोदी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़
(c) एम.बी.एम. इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर
(d) वनस्थली विद्यापीठ, वनस्थली
(निवाई)
27. राजस्थान का वह कौन-सा विश्वविद्यालय है जिसका कार्यक्षेत्र उसके शहर की नगरपालिका सीमाओं तक सीमित है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) मह£ष दयानन्द विश्वविद्यालय, अजमेर
28. राज्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) जयपुर
29. राज्य का निजी क्षेत्र का प्रथम मेडिकल कॉलेज है
(a) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS)
(b) सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
(c) महात्मा गाँधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
(d) रवीन्द्रनाथ मेडिकल कॉलेज
30. निम्न में से कौन-सी प्राथमिक शिक्षा उन्नयन योजना विश्व बैंक की आ£थक मदद से प्रारंभ की गई है?
(a) जनशाला कार्यक्रम
(b) शिक्षाकर्मी परियोजना
(c) जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम
(d) शिक्षा गारन्टी योजना