राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 11. मेले एवं त्योहार

31. बोहरा समाज का उर्स कहाँ लगता है?
(a) बाड़मेर (b) बीकानेर
(c) गलियाकोट (d) धुलेव

Answer : (c)

32. दुर्गाष्टमी किस तिथि को मनाई जाती है?
(a) आश्विन शुक्ल अष्टमी
(b) बैशाख शुक्ल अष्टमी
(c) कार्तिक कृष्ण अष्टमी
(d) कार्तिक शुक्ल अष्टमी
Answer : (a)

33. जैनियों द्वारा दस दिन तक मनाया जाने वाला त्योहार है-
(a) महावीर जयन्ती
(b) पर्यूषण
(c) बुद्ध जयन्ती
(d) क्षमा दिवस
Answer : (b)

34. ‘बैलून महोत्सव’ कहाँ आयोजित होता है?
(a) जैसलमेर (b) बूँदी
(c) बाड़मेर (d) भीलवाड़ा
Answer : (c)

35. अक्षय तृतीया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) अक्षय तृतीया को आखातीज भी कहते हैं
(b) यह त्योहार बैशाख मास की शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है
(c) अणबूझा सावा होने के कारण इस दिन अत्यधिक बाल विवाह होते हैं
(d) मारवाड़ में इसी दिन घुडले का त्योहार मनाया जाता है
Answer : (a)

36. राजस्थान में सातुड़ी तीज मनाई जाती है-
(a) श्रावण शुक्ल तृतीया
(b) श्रावण कृष्ण तृतीया
(c) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(d) भाद्रपद शुक्ल तृतीया
Answer : (c)

37. शेखावटी क्षेत्र में उब छठ को कहा जाता है-
(a) उठ छठ (b) गामा छठ
(c) चाना छठ (d) निर्जला छठ
Answer : (c)

38. करणी माता का मेला कहाँ लगता है?
(a) देशनोक(बीकानेर)
(b) कोलायत(बीकानेर)
(c) तिलवाड़ा(बाड़मेर)
(d) पीपलूद(बाड़मेर)
Answer : (a)

39. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) तीज का – श्रावण शुक्ल मेला तृतीया
(b) जाम्भेश्वर – फाल्गुन एवं मेला आश्विन माह
(c) चार भुजा – श्रावण शुक्ल का मेला एकादशी
(d) गोगाजी – भाद्रपद का मेला कृष्णाष्टमी
Answer : (d)

40. निम्न में से किस स्थान का दशहरा मेला प्रसिद्ध है?
(a) कोटा (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) उदयपुर
Answer : (a)

41. केशरियानाथ जी का मेला चैत्र अष्टमी को निम्नलिखित में से किस स्थान पर लगता है?
(a) उदयपुर के धुलेव गाँव में
(b) चित्तौड़गढ़ जिले में खूमी गाँव में
(c) मेवाड़ में चारभुजा गाँव में
(d) बीकानेर के समीप कोलायत गाँव में
Answer : (a)

42. निम्न में से कौन-सा मेला पशु मेले के रूप में नहीं लगता है?
(a) पुष्कर मेला
(b) परबतसर मेला
(c) तिलवाड़ा मेला
(d) महावीरजी मेला
Answer : (d)

43. महाशिवरात्रि पशु मेला राजस्थान में किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(a) कोटा (b) करौली
(c) झालावाड़ (d) बाराँ
Answer : (b)

44. वीरपुरी मेला कहाँ एवं कब आयोजित होता है?
(a) अजमेर-हरियाली अमावस्या
(b) गंगानगर-श्रावण अमावस्या
(c) मंडोर, जोधपुर श्रावण का अंतिम सोमवार
(d) मंडोर, जोधपुर-श्रावण का द्वितीय सोमवार
Answer : (c)

45. गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) कामां, भरतपुर
(b) सीतामाता (चित्तौड़गढ़)
(c) सीताबाड़ी, केलवाड़ा(बाराँ)
(d) हल्दीघाटी, राजसमंद
Answer : (a)

46. तीर्थराज मेला आयोजित किया जाता है-
(a) मचकुण्ड (धौलपुर)
(b) सवाई भोज (आसींद, भीलवाड़ा)
(c) भर्तृहरि (अलवर)
(d) खेजड़ली (जोधपुर)
Answer : (a)

47. कामां भरतपुर में भोजन थाली मेला आयोजित होता है-
(a) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(b) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(c) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(d) भाद्रपद शुक्ल दशमी
Answer : (a)

48. गरुड़ मेला कहाँ एवं कब आयोजित किया जाता है?
(a) झालरापाटन(झालावाड़)-कार्तिक माह
(b) रूपवास(भरतपुर)-कार्तिक माह
(c) बंशी पहाड़पुर(भरतपुर)-कार्तिक माह
(d) डीग(भरतपुर)-कार्तिक माह
Answer : (c)

49. चैत्र माह में कैला देवी का मेला निम्न में से किस स्थान पर लगता है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) करौली
(c) बूँदी
(d) टोंक
Answer : (b)

50. प्रसिद्ध गौतमेश्वर मेला कहाँ लगता है?
(a) अरनोद (प्रतापगढ़)
(b) इन्द्रगढ़ (बूँदी)
(c) सैपऊ (धौलपुर)
(d) अंजारी (सिरोही)
Answer : (a)

51. निम्न में से असंगत है- मेला स्थान
(a) सवाई भोज – सवाई भोज मेला (आसींद, भीलवाड़ा)
(b) देवझूलनी – चारभुजा मेला (राजसमंद)
(c) सांवलियाजी – मण्डफिया का मेला (चित्तौड़गढ़)
(d) वसन्ती पशु – डीग मेला (भरतपुर)
Answer : (d)

52. निम्न को सुमेलित कीजिए- मेले स्थान
(अ) ऊँट महोत्सव (a) जैसलमेर
(ब) शरद महोत्सव (b) बाड़मेर
(स) थार महोत्सव (c) बीकानेर
(द) मरु महोत्सव (d) माउन्ट आबू
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-3, (ब)-4, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
Answer : (b)

53. पतंग महोत्सव आयोजित होता है-
(a) जैसलमेर (b) बाड़मेर
(c) जयपुर (d) कोटा
Answer : (c)

54. फाल्गुन माह में आयोजित पशु मेला है-
(a) जसवंत पशु मेला
(b) गोमती सागर पशु मेला
(c) शिवरात्रि पशु मेला
(d) बलदेव पशु मेला
Answer : (c)

55. निम्न में से असंगत है- मेला स्थान
(a) बेणेश्वर – बाँसवाड़ा मेला
(b) महावीरजी – करौली मेला
(c) कजली तीज – बूँदी मेला
(d) चंद्रभागा – झालावाड़ मेला
Answer : (a)

56. निम्न में से असंगत है- मेला तिथि
(a) घोटिया अम्बा – चैत्र अमावस्या मेला
(b) बाणगंगा – चैत्र अमावस्या मेला
(c) कल्पवृक्ष – हरियाली मेला अमावस्या
(d) सीता माता – ज्येष्ठ का मेला अमावस्या
Answer : (b)

57. नाथद्वारा में अन्नकूट मेला आयोजित किया जाता है-
(a) कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा
(b) कार्तिक शुक्ल तृतीया
(c) कार्तिक कृष्ण एकादशी
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Answer : (a)

58. त्रिपुर पूर्णिमा कहते हैं-
(a) श्रावण पूर्णिमा
(b) भाद्रपद पूर्णिमा
(c) कार्तिक पूर्णिमा
(d) आश्विन पूर्णिमा
Answer : (c)

59. सुमेलित कीजिए- मेले तिथि
(अ) गुरूद्वारा (a) ज्येष्ठ बुड्‌ढा जोहड़ शुक्ल मेला तृतीया
(ब) प्रताप जयंती (b) श्रावण अमावस्या
(स) कजली तीज (c) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(द) राणी सती (d) भाद्रपद का मेला अमावस्या
(a) (अ)-2, (ब)-1, (स)-3,
(द)-4
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
Answer : (a)

60. गुडी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है-
(a) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
(b) बैसाख कृष्ण प्रतिपदा
(c) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(d) बैसाख शुक्ल प्रतिपदा
Answer : (a)

61. षट्‌तिला एकादशी को किस भगवान की पूजा की जाती है?
(a) राम (b) कृष्ण
(c) ब्रह्‌मा (d) विष्णु
Answer : (d)

62. ‘राजस्थान राज्य पाठ्‌य-पुस्तक मण्डल’ का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
(a) जयपुर में (b) जोधपुर में
(c) अजमेर में (d) उदयपुर में
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page