राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 11. मेले एवं त्योहार

16. मारवाड़ में लगने वाला घुड़ला मेला लगता है-
(a) चैत्र बदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज
(b) बैशाख बदी अष्टमी से बैशाख सुदी तीज
(c) फाल्गुन बदी अष्टमी से फाल्गुन सुदी तीज
(d) ज्येष्ठ बदी अष्टमी से ज्येष्ठ सुदी तीज

Answer : (a)

17. सुमेलित कीजिए – सूची-l सुची-ll
(अ) खेजड़ली (a) बैसाख शहीदी मेला कृष्ण तृतीया
(ब) बाबा रामदेव (b) कार्तिक मेला पूर्ण्िामा
(स) धींगा गवर (c) भाद्रपद बेंतमार शुक्ल द्वितीया मेला
(द) कपिल मुनि (d) भाद्रपद का मेला शुक्ल दशमी
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
(d) (अ)-1, (ब)-3, (स)-4, (द)-2
Answer : (c)

18. गर्मी के मौसम की समाप्ति और वर्षा के आगमन के समय कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?
(a) गणगौर
(b) आखातीज
(c) जन्माष्टमी
(d) तीज
Answer : (b)

19. चालीहा महोत्सव किस समाज द्वारा मनाया जाता है?
(a) सिख समाज
(b) सिंधी समाज
(c) मुसलमान समाज
(d) जैन समाज
Answer : (b)

20. ज्योति²लग घुश्मेश्वर महादेव का मेला लगता है-
(a) रेवासा (सीकर)
(b) शिवाड़ (सवाई माधोपुर)
(c) डिग्गी (टोंक)
(d) धुलेव (उदयपुर)
Answer : (b)

21. ऋषि पंचमी का त्योहार मनाया जाता है-
(a) भाद्रपद कृष्ण पंचमी
(b) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(c) आश्विन शुक्ल पंचमी
(d) आश्विन कृष्ण पंचमी
Answer : (b)

22. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) चारभुजा नाथ मेड़ता
(नागौर)
(b) हल्देश्वर पीपलूद महादेव (बाड़मेर)
(c) धूणी के बाँसवाड़ा रणछोड़ राम जी
(d) इन्द्रगढ़ माता दौसा
Answer : (d)

23. सुमेलित कीजिए – मेला जिला
(अ) करणी माता (a) देशनोक का मेला (बीकानेर)
(ब) नाकोड़ा जी (b) पाली का मेला
(स) खेतलाजी (c) प्रतापगढ़ का मेला
(द) सीतामाता (d) बाड़मेर का मेला
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3,
(द)-4
(b) (अ)-1, (ब)-4, (स)-2,
(द)-3
(c) (अ)-4, (ब)-1, (स)-3,
(द)-2
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-2,
(द)-1
Answer : (b)

24. ‘शीतला माता का मेला’ कहाँ लगता है?
(a) जयपुर में (b) बाँसवाड़ा में
(c) सिरोही में (d) पाली में
Answer : (a)

25. राज्य में मुख्यत: त्योहारों का आगमन एवं समापन निम्नलिखित किस त्योहार के साथ माना जाता है?
(a) बड़ी तीज – गणगौर
(b) श्रावणी तीज – गणगौर
(c) गणगौर – नागपंचमी
(d) गणगौर – हल षष्ठी
Answer : (b)

26. ‘गलियाकोट का उर्स’ किस जिले में आयोजित होता है?
(a) डूँगरपुर (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) भरतपुर
Answer : (a)

27. गुलाबी गणगौर मनाई जाती है-
(a) जयपुर में चैत्र शुक्ल तीज को
(b) नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को
(c) उदयपुर में चैत्र शुक्ल अष्टमी को
(d) जयपुर में चैत्र कृष्ण तीज को
Answer : (b)

28. सुमेलित कीजिए- मेला स्थान
(अ) गण्ेाश मेला (a) जयपुर
(ब) बाणगंगा मेला (b) सवाई माधोपुर
(स) चन्द्रप्रभुजी (c) तिलवाड़ा का मेला (बाड़मेर)
(द) मल्लीनाथजी (d) तिजारा का मेला (अलवर)
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3
(c) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-1, (स)-2, (द)-4
Answer : (b)

29. राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक एकता का प्रतीक रूणेचा का मेला किस जिले में लगता है?
(a) बीकानेर (b) जैसलमेर
(c) जोधपुर (d) नागौर
Answer : (b)

30. भादव मास में हनुमानगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?
(a) जाम्बेश्वर मेला
(b) चारभुजा मेला
(c) गोगामेड़ी का मेला
(d) केशरियानाथ जी का मेला
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page