राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 11. मेले एवं त्योहार

अध्याय 11. मेले एवं त्योहार
1. पुष्टि मार्ग के वैष्णवों के आराध्य गोकुल चन्द्र जी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) अटरू
(b) अन्ता
(c) कामां
(d) मांगरोल

Answer : (c)

2. सुमेलित कीजिए- मेला स्थान
(अ) घुड़ला का 1. बाराँ मेला
(ब) सेवाड़िया पशु 2. मारवाड़ मेला
(स) गोर मेला 3. रानीवाड़ा
(जालौर)
(द) सीताबाड़ी 4. सिरोही का मेला
(a) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(c) (अ)-2, (ब)-4, (स)-3, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
Answer : (a)

3. निम्न में से असंगत है-
(a) फूलडोल – शाहपुरा मेला (भीलवाड़ा)
(b) धनोप माता – भीलवाड़ा का मेला
(c) जौहर मेला – जालौर
(d) ऋषभदेव – उदयपुर मेला
Answer : (c)

4. भौगिशैल परिक्रमा की जाती है-
(a) जोधपुर नगर की
(b) पाली की
(c) जालौर की
(d) सिरोही की
Answer : (a)

5. विद्या की देवी सरस्वती की पूजा किस त्योहार पर की जाती है?
(a) वसंत पंचमी
(b) शरद पूर्णिमा
(c) गुरू पूर्णिमा
(d) त्रिपुर पूर्णिमा
Answer : (a)

6. गोगाजी का प्रमुख मेला नोहर तहसील के गोगामेड़ी(हनुमानगढ़) में लगता है जबकी दूसरा मेला कहाँ लगता है?
(a) नेवटपुरा गाँव(डूँगरपुर)
(b) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
(c) राशमी गाँव(चित्तौड़गढ़)
(d) कोलूमण्ड(जोधपुर)
Answer : (b)

7. निम्न में से असत्य है-
(a) धींगा गणगौर की पूजा विधवाएँ एवं सुहागिनें दोनों करती हैं
(b) धींगा गवर की बैशाख कृष्ण तीज को विशेष पूजा की जाती है
(c) जालौर में धींगा गवर का मेला विशेष रूप से आयोजित किया जाता है
(d) धींगा गवर का मेला बेंतमार धींगा गवर के मेले के रूप में प्रसिद्ध है
Answer : (c)

8. कौन-सा समाज ऋषि पंचमी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाता है?
(a) वैश्य
(b) ब्राह्मण
(c) क्षत्रिय
(d) माहेश्वरी
Answer : (d)

9. किस मेले को आदिवासियों का कुम्भ कहा जाता है?
(a) भर्तृहरि का मेला
(b) बेणेश्वर मेला
(c) कोलायत मेला
(d) गणेश मेला
Answer : (b)

10. गणगौर किसका प्रतीक है?
(a) शिव-पार्वती
(b) कृष्ण-राधा
(c) राम-सीता
(d) विष्णु-लक्ष्मी
Answer : (a)

11. सुंगध दशमी पर्व किन धर्मावलम्बियों से जुड़ा है?
(a) जैन (b) बौद्ध
(c) पारसी (d) हिन्दू
Answer : (a)

12. निम्न में असंगत है-
(a) दुर्गाष्टमी – कार्तिक कृष्ण-अष्टमी
(b) करवा चौथ – कार्तिक कृष्ण-चतुर्थी
(c) रूप चतुर्दशी – कार्तिक कृष्ण-चतुर्दशी
(d) गोपाष्टमी – कार्तिक शुक्ल-अष्टमी
Answer : (a)

13. जल झूलनी ग्यारस मनायी जाती है-
(a) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(b) चैत्र कृष्ण एकादशी
(c) माघ कृष्ण एकादशी
(d) भाद्रपद शुक्ल एकादशी
Answer : (d)

14. राज्य में मनाए जाने वाले निम्न त्योहारों एवं उनकी तिथियों का कौन-सा जोड़ा असुमेलित है-
(a) गणेश चतुर्थी – भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(b) रूप चतुर्दशी – आश्विन शुक्ल चतुर्दशी
(c) अहोई अष्टमी- कार्तिक कृष्ण अष्टमी
(d) गोपाष्टमी – कार्तिक शुक्ल अष्टमी
Answer : (b)

15. हल षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है-
(a) भाद्रपद शुक्ल षष्ठी
(b) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
(c) श्रावण शुक्ल षष्ठी
(d) श्रावण कृष्ण षष्ठी
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page