राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 1. महत्वपूर्ण प्रश्न (प्रीवियस पेपर्स पर आधारित)

121. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहाँ पर स्थित है?
(a) धौलपुर (b) सीकर
(c) भीलवाड़ा (d) नागौर

Answer : (a)

122. राजस्थान का ‘राज्य पक्षी’ ‘राज्य वृक्ष’ एवं ‘राज्य पशु’ का सही सुमेलित समूह कौन सा है?
(a) गोडावण – खेजड़ी – ऊँट
(b) मोर – खेजड़ी – ऊँट
(c) कबूतर – बबूल – चिंकारा
(d) गोडावण – खेजड़ी – चिंकारा
Answer : (d)

123. हवेली संगीत शैली निम्न में से किसकी विशेष देन है?
(a) जैसलमेर (b) पुष्कर
(c) नाथद्वारा (d) जयपुर
Answer : (c)

124. निम्न में कौनसा युग्म असंगत है?
(a) थूथौ-छोटे कानों वाला बकरा
(b) थेगल-फटे वस्त्र पर लगाया जाने वाला पैबंद
(c) थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र
(d) थूली-गेहूँ का गाढ़ा दलिया
Answer : (c)

125. वह कौन सा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(a) जगन्नाराय शिलालेख (1652ई०)
(b) राज प्रशस्ति (1676ई०)
(c) कुम्भलगढ़ शिलालेख (1460ई०)
(d) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460ई०)
Answer : (d)

126. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?
(a) 4 (b) 5
(c) 7 (d) 6
Answer : (c)

127. कालीबंगा कहां स्थित है?
(a) बॉसवाड़ा
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर (d) हनुमानगढ़
Answer : (d)

128. किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?
(a) प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा
(b) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
(c) राजस्थान न्याययिक सेवा
(d) भारतीय प्रशासनिक सेवा
Answer : (c)

129. औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?
(a) 50 वर्ष (b) 99 वर्ष
(c) 89 वर्ष (d) 25 वर्ष
Answer : (b)

130. बांरा, दौसा व राजसमंद का जिले के रूप में गठन किस तिथि को किया गया था?
(a) 10 अप्रैल, 1992
(b) 10 अप्रैल, 1991
(c) 12 जुलाई, 1991
(d) 12 जुलाई, 1994
Answer : (b)

131. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?
(a) कोटा (b) बूंदी
(c) झालावाड़ (d) जयपुर
Answer : (b)

132. राजस्थान में ‘ब्लू पॉटरी’ का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) मानसिंह प्रथम
(b) रामसिंह
(c) सवाई जयसिह
(d) प्रताप सिंह
Answer : (b)

133. रणकपुर मंदिर किस तीर्थंकर को समर्पित है?
(a) आदिनाथ (b) नेमीनाथ
(c) महावीर (d) पाश्र्वनाथ
Answer : (a)

134. विधान परिषद्‌ के सदस्य के प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(a) 35 वर्ष (b) 30 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 21 वर्ष
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page