राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 1. महत्वपूर्ण प्रश्न (प्रीवियस पेपर्स पर आधारित)

106. राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है?
(a) डूँगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा
(b) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(c) चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर, बांसवाड़ा
(d) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर

Answer : (b)

107. निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(a) कांटली (b) लूणी
(c) चम्बल (d) बनास
Answer : (a)

108. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
(a) कोटा (b) सवाईमाधोपुर
(c) डूँगरपुर (d) उदयपुर
Answer : (d)

109. निम्न में से कौन राजस्थान के लोक देवता नहीं है?
(a) गोगा जी (b) पाबू जी
(c) रामदेव जी (d) नामदेव जी
Answer : (d)

110. राजस्थान के लोक वाद्य यंत्रों के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भपंग एवं रावणहत्था दोनों तंत वाद्य
यंत्र हैं।
(b) अलगोजा एवं मोरचंग दोनों फूँक वाद्य यन्त्र हैं।
(c) ढ़ोलक, नौबत, नगाड़ा एवं चंग थाप वाद्य यन्त्र हैं।
(d) फूँक वाद्य यन्त्र बांकिया एवं करणा को मांगलिक अवसरों पर नहीं बजाया जाता है।
Answer : (d)

111. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?
(a) बाँडी (b) बेड़च
(c) साबी (d) कांकनी
Answer : (a)

112. शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ ‘रूप मण्डन’ का सम्बन्ध किस विषय से है?
(a) राज प्रासाद (b) मूर्तिकला
(c) वास्तुकला (d) चित्रकला
Answer : (b)

113. भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है?
(a) शाहपुरा (b) डेगाना
(c) मांडलगढ़ (d) चौपासनी
Answer : (b)

114. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है?
(a) मेवाड़ शैली (b) मारवाड़ शैली
(c) किशनगढ़ शैली (d) बीकानेर शैली
Answer : (d)

115. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) मुकन्दरा हिल्स – माउण्ट आबू
(b) सरिस्का – सवाईमाधोपुर
(c) रणथम्भोर – करौली
(d) केवलादेव – भरतपुर
Answer : (c)

116. पूरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ क्रमश: किन जिलों में स्थित हैं?
(a) पाली एवं जालौर
(b) बीकानेर एवं पाली
(c) भीलवाड़ा एवं पाली
(d) अलवर एवं भीलवाड़ा
Answer : (c)

117. बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं, वे किस काल से सम्बन्धित हैं?
(a) मौर्य काल (b) गुप्त काल
(c) मध्य काल (d) उत्तर-गुप्त काल
Answer : (a)

118. थाल मरूस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?
(a) राजस्थान
(b) राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान, पंजाब
(d) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
Answer : (d)

119. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है?
(a) घग्घर (b) कंकाती
(c) खारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : (d)

120. राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(a) 4 (b) 6
(c) 7 (d) 5
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page