91. पर्यटन की दृष्टि से ‘स्वर्णिम त्रिभुज’
(गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है?
(a) जोधपुर – जैसलमेर – उदयपुर
(b) जयपुर – जोधपुर – उदयपुर
(c) जयपुर – आगरा – दिल्ली
(d) जयपुर – आगरा – सवाईमाधोपुर
92. निम्न में से किसने राजस्थान की ‘बहुरुपिया कला’ को विदेशों में प्रदर्शित किया?
(a) जानकी लाल
(b) देवीलाल परवार
(c) पुरुषोत्तम जी
(d) उदय शंकर
93. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरम्भ कहाँ से हुआ था?
(a) नसीराबाद (b) अजमेर
(c) एरिनपुरा (d) आऊवा
94. हल्दी घाटी एवं खानवा से सम्बन्धित जिलों का क्रमश: सही युग्म कौन-सा है?
(a) उदयपुर एवं धौलपुर
(b) राजसमंद एवं करौली
(c) चितौड़गढ़ एवं धौलपुर
(d) राजसमंद एवं भरतपुर
95. निम्न में से कौन-सी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से सम्बन्धित है?
(a) बटाई (b) जरीब
(c) जब्ती (d) कनकट
96. राणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर स्थित है?
(a) पाली (b) आहोर
(c) सिवाणा (d) माउण्ट आबू
97. मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है?
(a) केल्साइट (b) डोलोमाइट
(c) सिलिसियम (d) मार्बोनाइट
98. सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत से है?
(a) बीकानेर (b) उदयपुर
(c) जैसलमेर (d) किशनगढ़
99. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है?
(a) गरासिया (b) भील-मीणा
(c) सहरिया (d) कालबेलिया
100. निम्न में से किस राजा को अभिनव भरताचार्य, हिन्दू सुरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है?
(a) राणा सांगा (b)राणा रतन सिंह
(c) राणा कुम्भा (d) महाराणा प्रताप
101. रॉक फॉस्फेट की खान कहाँ पर स्थित है?
(a) दरीबा (b) अगूचा
(c) नाथों की पाल एवं जावर
(d) झामर कोटड़ा
102. निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(a) तिलवाड़ा (b) बालोतरा
(c) आहोर (d) कालीबंगा
103. जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मन्दिर समूह किस राजवंश की देन है?
(a) राठौड़ (b) प्रतिहार
(c) गुहिलोत (d) चौहान
104. जिप्सम एवं लिग्नाइट के प्रचुर भण्डार वाले जिलों का क्रमश: सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?
(a) डूँगरपुर और भीलवाड़ा
(b) बीकानेर और पाली
(c) बीकानेर और बाड़मेर
(d) बाड़मेर और नागौर
105. वैशाख शुक्ल तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्योहार पड़ते हैं?
(a) बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
(b) आखा तीज और नाग पंचमी
(c) छोटी तीज और बसंत पंचमी
(d) गणगौर और रक्षाबन्धन