राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 1. महत्वपूर्ण प्रश्न (प्रीवियस पेपर्स पर आधारित)

76. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएँ
(जन्तर-मन्तर) निम्न में से किस शहर में नहीं है?
(a) दिल्ली (b) मथुरा
(c) उज्जैन (d) भोपाल

Answer : (d)

77. भील-गरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है?
(a) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
(b) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
(c) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(d) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
Answer : (a)

78. निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का सम्बन्ध राजस्थान से है?
(a) कथकलि (b) कुचिपुड़ि
(c) कथक (d) भरत नाट्‌यम
Answer : (c)

79. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) सज्जनगढ़-उदयपुर
(b) नाहरगढ़-अजमेर
(c) मेहरानगढ़-जोधपुर
(d) लोहागढ़-भरतपुर
Answer : (b)

80. ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था?
(a) 1800 ई., जॉर्ज थॉमस
(b) 1890 ई., विलियम बेन्टले
(c) 1922 ई., सर जॉन
(d) 1902 ई., लॉर्ड कर्जन
Answer : (a)

81. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर (b) अजमेर
(c) अलवर (d) सीकर
Answer : (c)

82. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?
(a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण
(b) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(c) पछुआ हवाओं के कारण
(d) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण
Answer : (b)

83. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।
(b) न्यूनतम महिला साक्षरता जालोर में है।
(c) महिला साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि डूँगरपुर में हुई।
(d) न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतापगढ़ में है।
Answer : (a)

84. ‘बातां री फुलवारी’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन हैं?
(a) विजयदान देथा
(b) विजय सिंह पथिक
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) शिवचंद भरतिया
Answer : (a)

85. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) कुम्भलगढ़ (b) नाग पहाड़
(c) सेर (d) अचलगढ़
Answer : (c)

86. ‘मौताणा प्रथा’ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
(b) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
(c) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुन: जीवित होने की मान्यता
(d) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला शोक कार्यक्रम
Answer : (a)

87. राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्टे्रट की शक्तियाँ प्राप्त है?
(a) जयपुर एवं कोटा
(b) जयपुर एवं जोधपुर
(c) जयपुर एवं अजमेर
(d) केवल जयपुर
Answer : (b)

88. जयपुर शहर को ‘गुलाबी रंग’ किस राजा के द्वारा दिया गया?
(a) प्रताप सिंह
(b) राम सिंह द्वितीय
(c) सवाई जय सिंह
(d) ईश्वर सिंह
Answer : (b)

89. निम्न में से किस स्थान पर इतिहास में ‘जौहर’ होने का उल्लेख नहीं पाया जाता है?
(a) गागरोन (b) रणथम्भोर
(c) जालोर (d) सिरोही
Answer : (d)

90. निम्न में से किस जिले में कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
(a) गंगानगर (b) सवाईमाधोपुर
(c) भरतपुर (d) चित्तौड़गढ़
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page