राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 1. महत्वपूर्ण प्रश्न (प्रीवियस पेपर्स पर आधारित)

46. मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(a) बीकानेर (b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) उदयपुर

Answer : (c)

47. राजस्थान का खजुराहो निम्न में से किसे कहा जाता है?
(a) दिलवाड़ा मन्दिर
(b) रणछोड़राय मन्दिर
(c) किराडू मन्दिर
(d) भण्डदेवरा मन्दिर
Answer : (c)

48. राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिये कौन सी योजना चलाई जा रही है?
(a) स्वास्थ्य मित्र योजना
(b) स्वास्थ्य चेतना योजना
(c) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(d) मुख्यमंत्री पंचामृत अभियान
Answer : (a)

49. केरीभात की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(a) जाट महिलाएँ
(b) आदिवासी महिलाएँ
(c) ब्राह्मण महिलाएँ
(d) राजपूत महिलाएँ
Answer : (b)

50. निम्न में कौन खेतड़ी (झुंझुनूं) आये थे?
(a) स्वामी दयानन्द
(b) राजा राम मोहन राय
(c) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(d) स्वामी विवेकानन्द
Answer : (d)

51. निम्न में से किसे मरूभूमि की कोकिला कहा जाता है?
(a) गवरी देवी
(b) मांगी बाई
(c) बन्नो बेगम
(d) अल्लाह जिलाई बाई
Answer : (d)

52. करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत-
(a) लाँगुरिया (b) हींडो
(c) इंडोणी (d) लावणी
Answer : (a)

53. चुनाई का कार्य करने वाले को क्या कहते हैं?
(a) चिम (b) चिक
(c) चेजारा (d) चिकारौ
Answer : (c)

54. खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता
है?
(a) चावाँ (b) चाहड़
(c) चावर (d) चांदोराणौ
Answer : (c)

55. राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक्‌ से स्थापना कहाँ की गयी है?
(a) अजमेर (b) जोधपुर
(c) जयपुर (d) उदयपुर
Answer : (c)

56. महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
(a) स्त्री शक्ति पुरस्कार
(b) महिला शक्ति पुरस्कार
(c) जननी शक्ति पुरस्कार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (b)

57. किस नदी को बागड़ व कांढल की गंगा कहा जाता है?
(a) चम्बल (b) माही
(c) सोख (d) जाखम
Answer : (b)

58. जवाहर सागर बाँध किस जिले में है?
(a) झालावाड़
(b) चित्तौड़गढ़
(c) सवाई माधोपुर
(d) कोटा-बूँदी
Answer : (d)

59. गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है?
(a) नेवटपुर (डूँगरपुर)
(b) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
(c) राश्मी गाँव (चित्तौड़गढ़)
(d) कोलूमण्ड (जोधपुर)
Answer : (b)

60. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की पेड़ पर डाक टिकट जारी किया है?
(a) पाबूजी (b) देवनारायणजी
(c) रामदेवजी (d) तेजाजी
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page