16. गोरबन्द आभूषण है-
(a) राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का
(b) राजस्थानी महिलाओं द्वारा विवाह के समय पहनने वाला विशेष आभूषण
(c) ऊँट के गले का
(d) महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबन्द
17. ‘तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढै़ ना दूजी बार’ यह किस दुर्ग के शासक से सम्बन्धि त है?
(a) रणथम्भौर (b) मेहरानगढ़
(c) चित्तौड़गढ़ (d) आमेर
18. ‘फाइरे-फाइरे’ किस जनजाति का रणघोष है?
(a) भील (b) गरासिया
(c) डामोर (d) मीना
19. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है?
(a) बीकानेर (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) उदयपुर
20. भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्री-पुरूष साथ मिलकर गाते हैं, है-
(a) सूंवलिया (b) झोरावा
(c) सुपणा (d) हमसीढ़ो
21. रेगिस्तान का जल महल किसे कहा जाता है?
(a) सरड़ा रानी की बावड़ी
(b) बाटाडू का कुआँ, बाड़मेर
(c) रानी जी की बावड़ी
(d) महिला बाग झालरा, जोधपुर
22. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद माँगी थी?
(a) रानी कर्णावती (b) रानी पद्मिनी
(c) रानी प्रेमलदेवी (d) रानी कुंभलदेवी
23. बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है?
(a) बादला (b) अजरक
(c) फड़ (d) पिछवाई
24. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?
(a) उदयपुर (b) जैसलमेर
(c) जोधपुर (d) झुंझुनूं
25. मेजा बाँध कहाँ है?
(a) भीलवाड़ा (b) बाँसवाड़ा
(c) अजमेर (d) उदयपुर
26. शुष्क वन संस्थान (आफरी) कहाँ स्थित है?
(a) नागौर (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) जोधपुर
27. प्रसिद्ध वेणेश्वरधाम कहाँ स्थित है?
(a) नवाटापरा गाँव
(b) देसूरी गाँव
(c) भूमगढ़ गाँव
(d) इनमें से कोई नहीं
28. राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है?
(a) अजमेर (b) भरतपुर
(c) टोंक (d) सिरोही
29. सूबटिया लोकगीत का संबंध किससे है?
(a) गरासिया स्त्री से
(b) सती स्त्री से
(c) वीरांगना स्त्री से
(d) भील स्त्री से
30. किस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था?
(a) श्रीनाथ जी मन्दिर, नाथद्वारा
(b) भांडाशाह जैन मन्दिर, बीकानेर
(c) सावलिया जी मन्दिर, चित्तौड़गढ़
(d) झामेश्वर महादेव, उदयपुर