135. सुईया मेला कहाँ लगता है?
(a) देशनोक (बीकानेर)
(b) भीनमाल (जालौर)
(c) चौहटन (बाड़मेर)
(d) लोदरवा (जैसलमेर)
136. सवाई माधोपुर किसके द्वारा बसाया गया है?
(a) मेवाड़ के शासक द्वारा
(b) अजमेर के शासक द्वारा
(c) जयपुर के शासक द्वारा
(d) कोटा के शासक द्वारा
137. राजस्थान सागड़ी प्रथा उन्मूलन अधि नियम कब पारित हुआ?
(a) 1963 (b) 1961
(c) 1959 (d) 1965
138. बारां जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौनसी नदी बहती है?
(a) परवन (b) बनास
(c) चम्बल (d) काकनी
139. राज्य में पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) बीकानेर (b) कोटा
(c) जोधपुर (d) जयपुर
140. किसके मध्य हरमाड़ा युद्ध लड़ा गया?
(a) शेरशाह व हुमायूँ
(b) हाजीखाँ (शेरशाह के सेनानायक) व उदयसिंह के मध्य
(c) शेरशाह व उदयसिंह के मध्य
(d) मालदेव व मिर्जा हैदर के मध्य
141. राज्य मंत्री परिषदों की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) मुख्यमंत्री (b) मुख्य सचिव
(c) गृहमंत्री (d) राज्यपाल
142. किस वृक्ष के पत्तों से बीड़ी बनायी जाती है?
(a) बीड़ (b) आंवला
(c) ढाक (d) तेंदू
143. श्री यूनूस खान राजस्थान सरकार के किस विभाग के मंत्री है?
(a) परिवहन विभाग
(b) युवा मामले एवं खेल
(c) पशुपालन
(d) तकनीकी शिक्षा
144. राजस्थान सरकार के किस पशु को राज्य पशु घोषित किया हुआ है?
(a) बाघ
(b) बूच
(c) चिंकारा व ऊॅट
(d) चीतल
145. गुर्जरों का तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर कहां स्थित है?
(a) आसींद (b) जहाजपुर
(c) आमूचा (d) ओसियाना
146. थार महोत्सव कहां मनाया जाता है?
(a) जोधपुर (b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर (d) जालौर
147. मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) जोधपुर (b) टोंक
(c) भीलवाड़ा (d) सवाई माधोपुर
148. हरिदेव जोशी कितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने?
(a) तीन बार (b) एक बार
(c) दो बार (d) चार बार
149. मोतीलाल तेजावत का संबंध था?
(a) मारवाड़ किसान आन्दोलन
(b) बेंगू किसान आन्दोलन
(c) एकी किसान आन्दोलन
(d) सीकर किसान आन्दोलन
150. फोलरी है एक-
(a) महिलाओं के पैर का आभूषण
(b) महिलाओं के गले का आभूषण
(c) महिलाओं के हाथ का आभूषण
(d) पुरुषों के हाथ का आभूषण
151. राजस्थान प्रदेश का पहला जैविक उपभोक्ता बाजार बलिचा कृषि उपज मण्डी किस जिले में है?
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) कोटा
152. आखा से क्या आशय है?
(a) मकान की छत
(b) पत्थर खोदने में प्रयुक्त उपकरण
(c) छोटी व हल्की बैलगाड़ी
(d) मांगलिक अवसर पर काम आने वाले चावल या गेहूँ के दाने
153. मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक था-
(a) राव जोधा (b) राव सीहा
(c) वासुदेव (d) राव मालदेव
154. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौन-सी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी?
(a) प्रतापगढ़ (b) अलवर
(c) शाहपुरा (d) टोंक
155. राजस्थान में ‘एअर कार्गो’ कॉम्पलेक्स स्थित है-
(a) साँगानेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
156. राजस्थान में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति हैं-
(a) डॉ.पी.के. कालरा
(b) प्रो. अमरीश सिंह
(c) एस.एस. वर्मा
(d) एम.एम. सांलुखे
157. सुभाषचंद्र बोस ने जोधपुर की यात्रा की थी-
(a) 1929 ई. में
(b) 1936 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) 1942 ई. में