Q. 952 राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान फलौदी किस जिले में स्थित हैं?
Q. 953 माह जून में सूर्य राजस्थान के किस जिले में लम्बवत् चमकता हैं?
Q. 954 चम्बल नदी पर भैंसरोड़गढ़ के समीप प्रसिद्ध जलप्रपात कौनसा हैं?
Q. 955 सांभर झील की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी हैं?
Q. 956 राजस्थान की सबसे पवित्र झील किसे कहा जाता हैं?
Q. 957 कोलायत झील किस जिले में स्थित हैं?
Q. 958 सांभर झील कितने किलो मीटर क्षेत्र पर फैली हुई हैं?
Q. 959 ढ़ेबर झील का निर्माण किस महाराजा ने करवाया?
Q. 960 जयसमन्द झील के सबसे बड़े टापू का नाम क्या हैं?
Q. 961 राजसमन्द झील के
Q. 962 पिछोला झील का निर्माण किसने करवाया?
Q. 963 स्वरूप सागर को ठीक किस शासक ने करवाया?
Q. 964 जयसमंद झील का निर्माण किस नदी पर करवाया गया?
Q. 965 जैसलमेर में स्थित ‘भुझ झील’ का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं?
Q. 966 बनास नदी उद्गम स्थल हैं?
Q. 967 कांतली नदी का उद्गम स्थल हैं?
Q. 968 बेड़च नदी का उद्गम स्थल हैं?
Q. 969 लूनी नदी का जल किस सागर में गिरता हैं?
Q. 970 आयड़ नदी का वर्तमान नाम क्या हैं?
Q. 971 ऊसर भूमि किसे कहते हैं?
Q. 972 रेतीली बालू मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती हैं?
Q. 973 मृदा की उर्वरा-षक्ति को बनाये रखने के लिए कौनसी खाद प्रयुक्त की जाती हैं?
Q. 974 राजस्थान में कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी के क्षेत्र अधिक उपयुक्त हैं?
Q. 975 पीली मिट्टी के क्षेत्रों में कौनसी फसल अधिक बोयी जाती हैं?
Q. 976 भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस आधार पर किया हैं?
Q. 977 राजस्थान में लैटेराइट मिट्टियाँ पायी जाती हैं?
Q. 978 राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी हैं?
Q. 979 राजस्थान की मिट्टीयों में सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा किस मिट्टी में पायी जाती हैं?
Q. 980 भूरी रेतीली मिट्टी में किस तत्त्व की अधिकता होती हैं?
Q. 981 मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी हैं?
Q. 982 आदिवासियों द्वारा वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि करने योग्य बनाया जाता हैं?
Q. 983 दोमट मिट्टी लाल रंग की दिखाई देती हैं, क्यों?
Q. 984 वह मिट्टी जिसमें चूने, नाइट्रेट व ह्ययूमस की कमी होती हैं?
Q. 985 जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती हैं?
Q. 986 लवणता व क्षारीयता की समस्या के निराकरण हेतु उपयोग किया जाता हैं?
Q. 987 राजस्थान के किस जिलें मे काली मिट्टी पायी जाती हैं?
Q. 988 गैर-कृषि कार्यों के उपयोग में आने वाली भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस जिले में हैं?
Q. 989 राजस्थान में बंजर तथा अकृषित भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस जिलें में हैं?
Q. 990 राज्य में कृषि योग्य व्यर्थ भूमि का क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में हैं?
Q. 991 राजस्थान मे एक से अधिक बार बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में हैं?
Q. 992 पष्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किस तत्त्व की मात्रा सबसे अधिक होती हैं?
Q. 993 राजस्थान के किस जिले में कछारी मिट्टी पायी जाती हैं?
Q. 994 राजस्थान के किस जिले में वायु द्वारा अपरदन सर्वाधिक होता हैं?
Q. 995 राजस्थान के किस जिले में रेतीली मिट्टी का विस्तार नहीं?
Q. 996 राजस्थान के दक्षिण जिलों मे पायी जाने वाली मिट्टी कौनसी हैं?
Q. 997 राजस्थान के किस जिले में भूमि का अपरदन नालीदार अपरदन की श्रेणी में नहीं आता हैं?
Q. 998 ‘कपास की मिट्टी’ कहलाती हैं?
Q. 999 हाड़ौती पठार की मिट्टी हैं?
Q. 1000 राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार किस क्षेत्र में हैं?