Q. 901 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में सबसे अधिक लिफ्ट नहर योजनाएं किस जिले में हैं
Q. 902 चुरू जिले के 175 गाँवों को किस लिफ्ट नहर से पेयजल की आपूर्ति होती हैं?
Q. 903 गजनेर लिफ्ट नहर बीकानेर जिले में किस स्थान से प्रारम्भ होती हैं?
Q. 904 कंवरसेन लिफ्ट योजना किस जिले में हैं?
Q. 905 राजीव गाँधी लिफ्ट नहर का नाम हैं?
Q. 906 राज्य के किन क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों का जल अरब सागर में मिलता हैं?
Q. 907 वेदों के अनुसार जो नदी लुप्त हो चुकी हैं तथा अनुमान हैं मरुस्थल के नीचे प्रवाहित होती हैं वह नदी हैं?
Q. 908 राजस्थान में सतही जल की उपलब्धता किस नदी में सर्वाधिक हैं?
Q. 909 राजस्थान में चम्बल नदी द्वारा निर्मित ‘चूलिया जल प्रपात’ किस जिले में हैं?
Q. 910 राजस्थान में चम्बल नदी का प्रवेष सबसे पहले किस जिले में होता हैं?
Q. 911 बालोतरा से आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण होता हैं?
Q. 912 राजस्थान में प्रवाहित होने वाली कौन-सी नदी हिमालय की षिवालिक पर्वत श्रेणियों से निकलती हैं?
Q. 913 चित्तौड़गढ़ जिले की प्रतापगढ़ तहसील और बासंवाड़ा जिले का
Q. 914 राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में हैं?
Q. 915 सांभर, पंचपदरा, डीडवाना, कुचामन आदि खारे पानी की झीलें किस सागर के अवषेष के रूप में विद्यमान हैं?
Q. 916 पष्चिमी बालूका मैदान में खारे पानी की झीलें पाये जाने का मुख्य कारण हैं?
Q. 917 राजस्थान का मेनाल जलप्रपात किस जिले मे स्थित हैं?
Q. 918 राजस्थान के किस जिले में जवाई बाँध स्थित हैं?
Q. 919 सेई परियोजना का निर्माण उदयपुर जिले की किस तहसील में कराया गया हैं?
Q. 920 भरतपुर नहर का निर्माण किस वर्ष में सम्पन्न हुआ?
Q. 921 चम्बल नदी पर निर्मित गाँधी सागर बाँध किस राज्य में स्थित हैं?
Q. 922 छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में हैं?
Q. 923 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता हैं?
Q. 924 राजस्थान नहर परियोजना का नाम इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना कब पड़ा?
Q. 925 राजस्थान में विष्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना हैं?
Q. 926 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित ‘हरिके बाँध’ निकाली गई हैं?
Q. 927 इन्दिरा गाँधी नहर किस बाँध से निकाली गई हैं?
Q. 928 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का समाप्ति स्थल हैं?
Q. 929 इन्दिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई कितनी हैं?
Q. 930 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का षिलान्यास कब किया गया?
Q. 931 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में कितनी लम्बी फीडर नहर का निर्माण किया गया हैं?
Q. 932 राजस्थान नहर के प्रथम चरण का 189 किमी. भाग कब बनकर पूरा हुआ हैं?
Q. 933 इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या हैं?
Q. 934 गंगनहर किस नदी से निकाली गई हैं?
Q. 935 गंगनहर पंजाब में बहने के बाद कहाँ से बीकानेर मण्डल में प्रवेष करती हैं?
Q. 936 सम्पूर्ण गंगनहर को एक फीडर चैनल द्वारा बीकानेर नहर से जोड़ा गया हैं, इस फीडर चैनल का उद्गम स्थल हैं?
Q. 937 चम्बल नदी घाटी परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Q. 938 गाँधी सागर बाँध का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
Q. 939 जवाहर सागर बाँध का निर्माण कब और कहाँ हुआ?
Q. 940 चम्बल नदी घाटी परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता हैं?
Q. 941 भाखड़ा बाँध की ऊँचाई कुतुबमीनार से कितने गुना ज्यादा हैं?
Q. 942 व्यास परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Q. 943 माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Q. 944 राजस्थान में सबसे कम दूरी तक बहने वाली वह कौनसी नदी हैं जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उँड़ेलती हैं?
Q. 945 राजस्थान की कितने प्रतिषत भूमि पर सिंचाई के अभाव में खेती नहीं हो पाती हैं?
Q. 946 राजस्थान की जलवायु हैं?
Q. 947 अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देष्य हैं?
Q. 948 राजस्थान मंे भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र हैं?
Q. 949 राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के कितने भू-भाग पर वन पाये जाते हैं?
Q. 950 ‘गैप-सागर’ राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?