Rajasthan General Knowledge 1000 Important Question & Answer

Q. 801 अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक ऊँचाई एवं चौड़ाई विद्यमान हैं?

Ans.- दक्षिणी-पष्चिमी

Q. 802 तष्तरीनुमा बेसिन में बसा हुआ नगर हैं?
Ans.- उदयपुर

Q. 803 घाटी में बसा नगर कौनसा हैं?
Ans.- अजमेर

Q. 804 अरावली पर्वतमाला के कौनसे भाग में सर्वाधिक अन्तराल विद्यमान हैं?
Ans.- मध्यवर्ती

Q. 805 जयपुर का वह प्रसिद्ध स्मारक जिसकी द्वितीय शताब्दी इस वर्ष मनाई जायेगी?
Ans.- हवामहल

Q. 806 राजस्थान में पोथीघर अध्ययन केन्द्र किस देष की सहायता से खोले जायेंगे?
Ans.- जापान

Q. 807 जिस दिषा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती हैं?
Ans.-
Ans.-पूर्व से दक्षिण-पष्चिम

Q. 808 ‘सौ द्वीपों का शहर’ किस नगर को कहा जाता हैं?
Ans.- बांसवाड़ा

Q. 809 मई 1998 में भारत द्वारा परमाणु परीक्षण किस स्थान पर किया गया?
Ans.- पोखरण(जैसलमेर)

Q. 810 ‘राजस्थान दिवस’ प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता हैं?
Ans.- 30 मार्च

Q. 811 राजस्थान का राजकीय पशु कौनसा हैं?
Ans.- चिंकारा

Q. 812 राजस्थान का राजकीय पक्षी कौनसा हैं?
Ans.- गोडावण

Q. 813 राजस्थान का राजकीय वृक्ष कौनसा हैं?
Ans.- खेजड़ी

Q. 814 राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थें?
Ans.- टीकाराम पालीवाल

Q. 815 राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीष कौन थें?
Ans.- कमलकान्त वर्मा

Q. 816 क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा सम्भाग कौनसा हैं?
Ans.- कोटा

Q. 817 राजस्थान पूरा क्षेत्रफल भारत का कितने प्रतिषत हैं?
Ans.- 10.41 प्रतिषत

Q. 818 राजस्थान के विभिन्न जिलों में 1901 से 1991 तक जनसंख्या की सर्वाधिक वृद्धि जिस जिले में हुई हैं वह जिला हैं?
Ans.- बीकानेर

Q. 819 राजस्थान में बार-बार होने वाले सूखें एवं अकाल का प्रमुख कारण हैं?
Ans.- अनियमित वर्षा

Q. 820 2001 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता का प्रतिषत क्या था?
Ans.- 44.34 प्रतिषत

Q. 821 राजस्थान को स्पर्ष करने वाले राज्यों में सबसे बड़ी सीमा किस राज्य द्वारा बनाई गई हैं?
Ans.- मध्यप्रदेष

Q. 822 राजस्थान का नाम किस इतिहासकार की देन हैं?
Ans.- कर्नल जैम्स टॉड

Q. 823 सी.वी. रमण ने आईस लैण्ड ऑफ गैलरी किस नगर को कहा?
Ans.- जयपुर

Q. 824 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा सम्भाग कौनसा हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 825 राजस्थान का षिमला किस जिले को कहा जाता हैं?
Ans.- माउण्ट आबू को

Q. 826 राजस्थान के किस जिले को झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- उदयपुर को

Q. 827 राज्य में तहसीलों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में हैं?
Ans.- जयपुर में

Q. 828 वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना कहाँ की गई?
Ans.- टोंक में

Q. 829 वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना किसने की?
Ans.- पं. हीरालाल शास्त्री ने

Q. 830 अरावली पर्वत श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी हैं?
Ans.- सेर

Q. 831 राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोषाक को मान्यता मिली हैं?
Ans.- जोधपुरी कोट

Q. 832 भारत ने 18 मई 1974 को अपना प्रथम भूमिगत विस्फोट कहाँ किया था?
Ans.- पोकरण में

Q. 833 राजस्थान में 24 अक्टूबर 1995 को पूर्ण सूर्य ग्रहण का अद्भुत खगोलीय नजारा देखने हेतु विदेषों से वैज्ञानिक किस स्थान पर एकत्रित हुए हैं?
Ans.- नीम का थाना

Q. 834 राजस्थान राज्य मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 राज्य में लागू किया गया?
Ans.- 14 मार्च 1996

Q. 835 धौलपुर जिले का निर्माण हुआ?
Ans.- 15.08.1986

Q. 836 सन् 2001 की जनगणना के अनुसार राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना हैं?
Ans.- 165 व्यक्ति/वर्ग किमी.

Q. 837 वर्तमान में राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में कौनसा स्थान हैं?
Ans.- पहला

Q. 838 राजस्थान की आकृति कैसी हैं?
Ans.- विषम चतुष्कोणीय

Q. 839 राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 1070 किमी.

Q. 840 राजस्थान का कुल मरुस्थलीय भाग कितना हैं?
Ans.- 58 प्रतिषत

Q. 841 राजस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का समाप्ति स्थल कौनसा हैं?
Ans.- शाहगढ़ गाँव(बाडमेर)

Q. 842 राजस्थान मे सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला हैं?
Ans.- जैसलमेर

Q. 843 राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौनसा हैं?
Ans.- जयपुर

Q. 844 राजस्थान के किस जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की सम्भावनाएँ अच्छी हैं?
Ans.- जैसलमेर

Q. 845 राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी हैं?
Ans.- ढेबर झील

Q. 846 राजसमन्द झील के
Ans.ी भाग को ‘नौचोकी’ कहा जाता हैं, जहाँ संगमरमर के 25 षिलालेखों पर मेवाड़ का इतिहास लिखा गया हैं। यह इतिहास किस भाषा में लिखा गया ?
Ans.- संस्कृत में

Q. 847 आनासागर झील के पूर्व में जहाँगीर ने एक उद्यान का निर्माणा करवाया था। वर्तमान में इस उद्यान का नाम क्या हैं?
Ans.- सुभाष उद्यान

Q. 848 राजस्थान की किस झील पर ब्रह्माजी का सर्वाधिक प्राचीन मंदिर हैं?
Ans.- पुष्कर झील

Q. 849 माही नदी की कुल कितनी लम्बाई हैं?
Ans.- 576 किमी.

Q. 850 राजस्थान के आन्तरिक प्रवाह क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी कौनसी हैं?
Ans.- घग्घर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page