Rajasthan General Knowledge 1000 Important Question & Answer

Q. 451 मसालों की रानी किसे कहा जाता हैं?

Ans.- इलायची

Q. 452 मसालों का घर किसे कहते हैं?
Ans.- भारत

Q. 453 अनाजों का राजा कौनसी फसल कहलाता हैं?
Ans.- चावल

Q. 454 मोटे अनाजों का राजा किसे कहते हैं?
Ans.- ज्वार

Q. 455 तिलहनी फसलो की किसे कहते हैं?
Ans.- तिल

Q. 456 शीतोष्ण फलों का राजा किसे कहते हैं?
Ans.- सेब

Q. 457 शुष्क फलों का राजा किसे कहते हैं?
Ans.- बेर

Q. 458 काला बेर किसे कहते है?
Ans.- जामुन

Q. 459 गरीबों का फल किसे कहते हैं?
Ans.- बेर

Q. 460 गरीबों का सेब किसे कहते हैं?
Ans.- अमरूद

Q. 461 प्रकृति का आष्चर्य किस फसल को कहते हैं?
Ans.- मिर्च

Q. 462 पेय पदार्थों की रानी किसे कहते हैं?
Ans.- चाय

Q. 463 जंगल का आदमी किसे कहा जाता हैं?
Ans.- ओरगुटान को

Q. 464 जंगलों का राजा किस को कहा जाता हैं?
Ans.- टीक को

Q. 465 स्वर्ग का पेड़ किसे कहते हैं?
Ans.- नारियल को

Q. 466 सूखे मेवों का राजा किसे कहते हैं?
Ans.- बादाम

Q. 467 सब्जियों का राजा किसे कहते हैं?
Ans.- आलू को

Q. 468 सदियों का पौधा किसे कहते हैं?
Ans.- खजूर को

Q. 469 एक सत्य फल के नाम से प्रचलित हैं?
Ans.- काजू

Q. 470 आदिमानव की अंगुलिया किस फल को कहा जाता हैं?
Ans.- केला

Q. 471 ऊंटों की घास किस फसल को कहा जाता हैं?
Ans.- ज्वार कों

Q. 472 छोटा आष्चर्य के नाम से प्रसिद्ध हैं?
Ans.- नींबू

Q. 473 चारे की फसलों का राजा किसे कहते हैं?
Ans.- बरसीम

Q. 474 ज्योति व राजकिरण किस फसल की किस्म हैं?
Ans.- जौ

Q. 475 चंद्रा किस फसल की किस्म हैं?
Ans.- मुंगफली

Q. 476 राजस्थान काष्तकारी अधिनियम कब पारित किया गया हैं?
Ans.- 1955

Q. 477 पायलट कृषि बीमा योजना की शुरूआत कब की गई?
Ans.- 1974

Q. 478 राजस्थान में भूमि सुधार व जागीर पुनर्ग्रहण अधिनियम कब पारित किया?
Ans.- 1952

Q. 479 कृषि बीमा योजना कब लागू की गई?
Ans.- 2003-04

Q. 480 राष्ट्रीय बीज नीति की घोषण कब की गई?
Ans.- 18 जून,2002

Q. 481 इफको की स्थापना कब की गई?
Ans.- 3 नवम्बर, 1967

Q. 482 केन्द्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- दुर्गापुरा(जयपुर)

Q. 483 केन्द्रीय कृषि फार्म सूरतगढ़ कहाँ स्थित हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर

Q. 484 केन्द्रीय कृषि फार्म जैतसर की स्थापना कब की गई?
Ans.- 1 अगस्त 1964

Q. 485 बैर अनुसंधान केन्द्र बीकानेर की स्थापना कब की गई?
Ans.- 1978 में

Q. 486 खजूर अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई?
Ans.- बीकानेर में

Q. 487 सरसों अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई?
Ans.- सेंवर(भरतपुर)

Q. 488 केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- बीकानेर

Q. 489 राजस्थान में कपास अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर

Q. 490 राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- बाड़मेर

Q. 491 राजस्थान में ज्वार अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- वल्लभनगर-उदयपुर

Q. 492 राज्य में चावल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- बाँसवाड़ा में

Q. 493 राजस्थान में सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- बोरखेड़ा-बाँसवाड़ा

Q. 494 राजस्थान में राष्ट्रीय राई अनुसंधान केन्दग कहाँ हैं?
Ans.- भरतपुर मंे

Q. 495 राज्य में शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जोधपुर में

Q. 496 काजरी की स्थापना कब की गई?
Ans.- 1959 मंे

Q. 497 भारत का प्रथम कृषि विष्वविद्यालय कौनसा हैं?
Ans.- गोविन्द वल्लभ पंत कृषि विष्वविद्यालय

Q. 498 राजस्थान का पहला कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
Ans.- फतेहपुर-सीकर

Q. 499 किसान क्रेडिट कार्ड योजना की राजस्थान में शुरूआत कब हुई?
Ans.- 29 जनवरी 1999

Q. 500 राजस्थान की पहली किसान कम्पनी कहाँ हैं?
Ans.- बकानी-झालावाड़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page