राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 39. पर्यटन

अध्याय 39. पर्यटन
1. हस्तशिल्प एवं कला की विधा को प्रचारित करने, हस्तशिल्पियों को एक स्थान पर एकत्रित करने एवं उन्हें बिचौलियों के हस्तक्षेप से बचाने हेतु राज्य में शिल्पग्राम स्थापित किए गए हैं-
(a) पुष्कर, उदयपुर, सवाई माधोपुर एवं पाल (जोधपुर)
(b) अजमेर, पुष्कर, जयपुर, कोटा
(c) अजमेर, पुष्कर, उदयपुर एवं भरतपुर
(d) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा

Answer : (a)

2. राज्य का पहला रोप वे प्रारम्भ किया गया है-
(a) जोधपुर (b) जालौर
(c) उदयपुर (d) जयपुर
Answer : (b)

3. हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाने एवं पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु हाथी गाँव बसाया गया है-
(a) कुंडा ग्राम, आमेर
(b) कोठपुतली, जयपुर
(c) मंडाना, कोटा
(d) फलौदी, जोधपुर
Answer : (a)

4. आध्यात्मिक पर्यटन के विकास हेतु मंदिरों के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देने हेतु देवस्थान विभाग द्वारा प्रारम्भ योजना है-
(a) एडॉप्ट ए मान्ॅयूमेंट योजना
(b) टेम्पल पर्यटन एवं संरक्षण योजना
(c) अपना धाम-अपना काम-अपना नाम योजना
(d) धार्मिक पर्यटन योजना
Answer : (c)

5. तीर्थ सर्किट में शामिल किए गए स्थान हैं-
(a) अजमेर (b) पुष्कर
(c) नाथद्वारा एवं महावीरजी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

6. राज्य के पहले और देश के चौथे हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया गया है-
(a) बाँसवाड़ा में माही नदी पर
(b) प्रतापगढ़ में जाखम नदी पर
(c) कोटा में चम्बल नदी पर
(d) पाली में जवाई नदी पर
Answer : (c)

7. पीकॉक गार्डन स्थापित किया गया है-
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) उदयपुर
Answer : (a)

8. स्वर्णिम त्रिकोण में शामिल हैं-
(a) दिल्ली-आगरा-जयपुर
(b) दिल्ली-जोधपुर-ग्वालियर
(c) लखनऊ-चेन्नई-बेंगलुरु
(d) दिल्ली-आगरा-उदयपुर
Answer : (a)

9. बुद्धा सर्किट विकसित किया जाएगा-
(a) जयपुर-झालावाड़
(b) कोटा-झालावाड़
(c) जयपुर-अजमेर
(d) अजमेर-बूँदी
Answer : (a)

10. राजस्थान का प्रथम हैरिटेज होटल है-
(a) लालगढ़ पैलेस-बीकानेर
(b) सामोद पैलेस-जयपुर
(c) अजीत भवन-जोधपुर
(d) सारस पैलेस-भरतपुर
Answer : (c)

11. वर्ष 1982 में शुरू की गई अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हे राजस्थान की शाही शानो-शौकत से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का पैकेज टूर उपलब्ध कराने वाली शाही रेलगाड़ी है-
(a) फेयरी क्वीन
(b) राजपूताना एक्सप्रेस
(c) राजधानी एक्सप्रेस
(d) पैलेस ऑन व्हील्स
Answer : (d)

12. शेखावटी की कलात्मक हवेलियों की देशी-विदेशी पर्यटकों को सैर कराने हेतु उत्तरी-पश्चिमी रेलवे द्वारा मीटर गेज पर पुराने भाप के इंजन से चलने वाली 2003 में प्रारंभ की गई पर्यटन रेलगाड़ी है-
(a) शेखावटी एक्सपे्रस
(b) फेरी क्वीन
(c) विलेज ऑन व्हील्स
(d) राजस्थानी क्वीन
Answer : (b)

13. ग्रामीण पर्यटन (Rural Tourism)के लिए किसका चयन किया गया है?
(a) मोलेला (राजसमंद)
(b) नीमराना (अलवर)
(c) सामोद (जयपुर)
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c)

14. सांभर झील को पर्यटन के क्षेत्र में किस नाम से पुकारा जाता है?
(a) बडौदा साइट
(b) रायसेन साइट
(c) पियरस साइट
(d) रामसर साइट
Answer : (d)

15. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जैसलमेर पतंग महोत्सव का आयोजन किस माह में किया जाता है?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) मार्च
(d) अप्रैल
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page