अध्याय 38. सहकारिता
1. प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक राज्य में कहाँ एवं कब स्थापित किया गया?
(a) उदयपुर, 1991
(b) अजमेर, 1992
(c) दौसा, 1991
(d) जयपुर, 1995
2. नया सहकारिता कानून कब से लागू किया गया?
(a) 14 नवम्बर, 2000
(b) 14 नवम्बर, 2001
(c) 14 नवम्बर, 2002
(d) 14 नवम्बर, 2003
3. राजस्थान सहकारिता के क्षेत्र में किसान साखपत्र वितरित करने वाला देश का कौन-सा राज्य है?
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
4. सहकारी कीटनाशक दवाई फैक्ट्री, झोटवाड़ा तथा पशु आहार कारखाना किस शीर्ष संस्था के नियंत्रण में है?
(a) राजस संघ (b) स्पिनफेड
(c) राजफेड (d) कानफेड
5. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति वर्ष 1905 में कहाँ स्थापित हुई थी?
(a) रावला (b) भिनाय
(c) बिलाड़ा (d) केकड़ी
6. राज्य की सहकारी साख व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव देने हेतु गठित समिति है-
(a) बिंदेश्वरी पाठक समिति
(b) वैद्यनाथन समिति
(c) चित्रा भरुचा समिति
(d) कटारिया समिति
7. ‘राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक’ के नाम से प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक कहाँ गठित किया गया?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
8. विपणन सहकारिता है-
(a) कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
(b) राज्य के ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध का उचित मूल्य दिलाना
(c) सहकारी, सरकारी एवं अर्द्ध- सरकारी संस्थानों और विभागों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय करना
(d) सहकारी सदस्यों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराना
9. निम्न में से कहाँ पर सहकारी कताई मिल स्थापित नहीं है?
(a) जयपुर (b) गुलाबपुरा
(c) हनुमानगढ़ (d) गंगापुर
10. सुमेलित कीजिए – योजना प्रारम्भ तिथि
(अ) अभिनव 1. 2002-03 सहकारिता
(ब) ज्ञानसागर ऋण 2. 11सितम्बर, योजना 2002
(स) सहकार प्रभा 3. 10 मई, 2001 योजना
(द) सहकार सुगम 4. 3 मई, कार्ड योजना 2002
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4,
(b) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(c) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
11. राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है-
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) प्राथमिक सहकारी बैंक
(c) राज्य सरकारी बैंक
(d) केन्द्रीय सहकारी बैंक
12. देश का पहला राज्य जिसने सहकारिता के क्षेत्र में सहकारी किसान व्रूेडिट कार्ड वितरित किए-
(a) उत्तर प्रदेश (b) पंजाब
(c) हरियाणा (d) राजस्थान
13. सुमेलित कीजिए – सहकारी संस्था स्थापना वर्ष
(अ) राजस्थान राज्य 1. 26 अगस्त, सहकारी भूमि 1957 विकास बैंक
(ब) राजस्थान राज्य 2. 26 मार्च, बुनकर सहकारी 1957 संघ लि.
(स) राजस्थान राज्य 3. दिसम्बर, सहकारी 1970 मुद्रणालय लि.
(द) राजस्थान राज्य 4. 26 नवम्बर, सहकारी क्रय- 1957 विक्रय संघ लि.
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3,
(द)-4,
(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4,
(द)-3
(c) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2,
(द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1,
(द)-2
14. प्रदेश में प्रथम भूमि बंधक बैंक की स्थापना सन् 1924 ई. में कहाँ की गई?
(a) अजमेर
(b) ब्यावर
(c) डीग
(d) उदयपुर
15. नैफेड द्वारा कहाँ पर राज्य के सहकारी क्षेत्र के पहले जीवाणु खाद के कारखाने की स्थापना की गई है?
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) झालावाड़
(d) बाँसवाड़ा
Pages: 1 2