राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 6. संस्कृति

अध्याय 6. संस्कृति
1. सुमेलित कीजिए – मेले दिवस
(अ) वरकाणा का (a) शरद मेला पूर्णिमा
(ब) चोटिला पीर (b) दीपावली ढुलेशाह का के दूसरे मेला दिन
(स) गोरिया गण- (c) पौष शुक्ल गौर का मेला दशमी
(द) चमत्कार जी (d) वैशाख का मेला शुक्ल सप्तमी
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-3, (ब)-2, (स)-4, (द)-1
(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2

Answer : (b)

2. राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर की स्थापना किसने की?
(a) रमेश बोराणा
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) जनार्दन राय नागर
(d) भानु भारती
Answer : (c)

3. मारवाड़ में वीर पुरुषों के गौरक्षार्थ दिवंगत हो जाने पर बने स्थल जिसमें कृष्ण गोवर्द्धन धारण किए बने होते हैं, कहलाते हैं
(a) गोवर्द्धन (b) देवल
(c) स्मारक (d) छतरी
Answer : (a)

4. बाड़मेर के चौहटन कस्बे में हर 12 वर्ष में भरने वाला विशाल मेला जिसे कुंभ मेले का लघु मरुस्थलीय रूप कहा जा सकता है-
(a) सीताबाड़ी मेला
(b) भद्रकाली मेला
(c) कपालेश्वर महादेव मेला
(d) चमत्कार जी का मेला
Answer : (c)

5. बिना इसर की गवर कहाँ पूजी जाती है?
(a) जोधपुर (b) जैसलमेर
(c) उदयपुर (d) चुरू
Answer : (b)

6. वाराह जयन्ती मनाई जाती है-
(a) भादवा सुदी तृतीया
(b) भादवा बदी तृतीया
(c) वैशाख सुदी चतुर्थी
(d) वैशाख बदी चतुर्थी
Answer : (a)

7. अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित की जाती है-
(a) बढ़लिया नवमी
(b) शरद पूर्णिमा
(c) गुरु पूर्णिमा
(d) माघ पूर्णिमा
Answer : (a)

8. देश में अभ्रक की ईंटें बनाई जाती हैं-
(a) भीलवाड़ा (राजस्थान) और धनबाद
(बिहार)
(b) कोटा (राजस्थान) और छत्तीसगढ़
(c) भीलवाड़ा (राजस्थान) और छत्तीसगढ़
(d) कोटा (राजस्थान) और धनबाद
(बिहार)
Answer : (a)

9. दशा माता पर्व पर महिलाओं द्वारा किस वृक्ष की पूजा की जाती है?
(a) बड़
(b) नीम
(c) पीपल
(d) कदम्ब
Answer : (c)

10. मूर्तिकला के सिद्धहस्त सोमपुरा जाति के शिल्पी मूलत: संबंधित हैं-
(a) उदयपुर (b) डूँगरपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) चित्तौड़गढ़
Answer : (c)

11. राज्य में मोती का उत्पादन मुख्यत: कहाँ किया जाता है?
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) उदयपुर
Answer : (c)

12. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्‌ की अपील पर भारत की सभी रियासतों के प्रजामंडलों ने ‘रियासती दिवस’ मनाया-
(a) 19 अप्रैल, 1942
(b) 14 अप्रैल, 1942
(c) 30 मार्च, 1942
(d) 28 फरवरी, 1942
Answer : (a)

13. निम्न में से असत्य कथन है-
(a) डूँगरपुर जिले में देवल की खान से पारेवा पत्थर निकलता है
(b) काष्ठ पर कलात्मक सूक्ष्म शिल्प की मूर्तियाँ बनाने के लिए बाँसवाड़ा का तलवाड़ा गाँव प्रसिद्ध है
(c) बाँसवाड़ा के चन्दूजी का गढ़ा तथा डूँगरपुर के बोडीगामा गाँव में बनने वाले तीर-कमान प्रसिद्ध हैं
(d) राजस्थान को ‘हस्तकलाओं के आगार’ के रूप में माना जाता है
Answer : (b)

14. जैन आचार्य हरिभद्र सूरी का जन्म हुआ था-
(a) डूँगरपुर (b) चित्तौड़
(c) बाँसवाड़ा (d) राजसमंद
Answer : (b)

15. छतरसिंह एवं पंचम सिंह किस कांड में शहीद हुए?
(a) नीमड़ी कांड
(b) नीमूचाणा कांड
(c) तसीमों कांड
(d) मानगढ़ धाम हत्याकांड
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page