अध्याय 2. राजस्थान परिचय
1. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) रणकपुर – हजार खंभों का शहर
(b) उदयपुर – पूर्व का वेनिस
(c) डीग – जलमहलों की नगरी
(d) जोधपुर – स्वर्ण नगरी
2. बावड़ियों का शहर (City of Step Well) के नाम से प्रसिद्ध) शहर है-
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) बूँदी
(d) बांदीकुई
3. निम्न में से सही सुमेलित नहीं है-
(a) बाँसवाड़ा – सौ द्वीपों का शहर
(b) अजमेर – राजस्थान का हृदय
(c) गंगानगर – राजस्थान का अन्नागार
(d) चित्तौड़गढ़ – राजस्थान का जिब्राल्टर
4. ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?
(a) जालौर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) भरतपुर
5. चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया-
(a) अजमेर, रणथंभौर
(b) कोटा-बूँदी
(c) सिरोही, जालौर-सिवाणा
(d) उपर्युक्त सभी
6. यादव वंश का शासन राजस्थान के किस भू-भाग पर था?
(a) करौली
(b) जैसलमेर
(c) हनुमानगढ़
(d) उपर्युक्त सभी
7. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे-
(a) महाराजा भवानीसिंह
(b) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(c) उदयपुर महाराणा भीमसिंह
(d) जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
8. असत्य युग्म का चयन करें- क्षेत्र का नाम शामिल भू-भाग
(a) यौधेय हनुमानगढ़- गंगानगर एवं आसपास का क्षेत्र
(b) गौड़वाड़ प. सिरोही, द.
पूर्वी बाड़मेर एवं जालौर
(c) चन्द्रावती सिरोही, आबू एवं आसपास का क्षेत्र
(d) शिवि, मेदपाट अजमेर एवं एवं प्राग्वाट चित्तौड़गढ़
9. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे-
(a) श्री जयनारायण व्यास
(b) श्री भैंरोसिंह शेखावत
(c) श्री हरिदेव जोशी
(d) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
10. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे-
(a) सरदारा सिंह
(b) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(c) सरदार जोगेंद्र सिंह
(d) श्री दरबारा सिंह
11. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी-
(a) महारानी गायत्री देवी
(b) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(c) डॉ. गिरिजा व्यास
(d) श्रीमती कमला बेनीवाल
12. राजस्थान में प्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी-
(a) जून, 1977 में
(b) मार्च, 1978 में
(c) मार्च, 1977 में
(d) अक्टूबर, 1977 में
13. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई-
(a) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(b) श्रीमती सरोजनी नायडू
(c) श्रीमती सुचित्रा सिंह
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
14. राज्य की प्रथम विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये थे-
(a) श्री लालसिंह शक्तावत
(b) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(c) श्री रामनिवास मिर्धा
(d) श्री पूनमचंद बिश्नोई
15. राज्य के निम्न शहरों/स्थानों को उनके प्रसिद्ध) नामों के साथ सुमेलित कीजिये- नगर/स्थल उपनाम
(अ) हल्दीघाटी 1. रत्न नगरी
(ब) भीलवाड़ा 2. ग्रेनाइट शहर
(स) जालौर 3. वस्त्र एवं अभ्रक नगरी
(द) जयपुर 4. राजस्थान का थर्मोपोली
(a) अ-3, ब-1, स-2, द-4
(b) अ-4, ब-1, स-2, द-3
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-4, ब-1, स-3, द-2