राजस्थान सामान्य ज्ञान : विटामिन के प्रकार एवं उसकी कमी से होने वाले रोग

विटामिन के प्रकार एवं उसकी कमी से होने वाले रोग

  • विटामिन: खोज- हॉपकिन्स। विटामिन शब्द का प्रयोग सी फंक द्वारा सन् 1911 ई. में किया गया था।
  • विटामिन कार्बनिक पदार्थ है जो सामान्यतः उपापचय और शरीर की क्रियाओं के लिए आवश्यक है परन्तु ऊर्जा स्रोत के रूप में कोई महत्व नहीं है।
  • जल में घुलनशील विटामिन – बी. कॉम्पलेक्स तथा C
  • वसा में घुलनशील विटामिन – A, D, E तथा K
  • विटामिनों का संश्लेषण हमारे शरीर की कोशिकाओं द्वारा नहीं हो सकता, अतः इसकी पूर्ति विटामिन युक्त भोजन से होती है।
  • विटामिन D एवं K का संश्लेषण हमारे शरीर में होता है।
विटामिन     रासायनिक नाम     कमी से होने वाला रोग         स्रोत
Vit – Aरेटिनॉलनेत्र रोग (रतौंधी, मोतिया बिन्द, जीरोफ्थैल्मिया)दूध, अण्डा, पनीर, हरी सब्जी, मछली, यकृत तेल।
Vit – B1थायमिनबेरी-बेरीमूंगफली, तिल, सूखी मिर्च, अण्डा एवं सबिज्याँ।
Vit – Bराइबोफ्लेविनमुंह में छाले, त्वचा, होठ, जिव्हा का कटनाखमी, कलेजी, मांस, दूध, हरी सब्जियाँ।
Vit – B3पैन्टोथेनिक अम्लबाल सफेद होना, बच्चों की वृद्धि में कमीमांस, दूध, मूंगफली, गन्ना, टमाटर।
Vit – Cएस्कार्विक अम्लस्कर्वी, पायरिया (मसूड़ों में खून आना) जिन्जीवाइटिस (मसूड़ों का फूलना) ब्रोकॉइटिस (श्वास नली में सूजन)नींबू, संतरा, नारंगी, टमाटर, खट्टे पदार्थ, मिर्च, अंकुरित अनाज, अमरूद, आंवला।
Vit – Dकैल्सिफेरॉलरिकेट्स (बच्चों में) आस्टियोमलेशिया(वयस्क में)मछली, यकृत, तेल, दूध, अण्डे।
Vit – Eटोकोफेरॉलबन्ध्यता (नपुंसकता)पत्ती वाली सब्जियाँ, दूध, मक्खन, अंकुरित गेंहूँ, वनस्पति तेल।
Vit – Kफिलोक्वीनॉनरक्त का थक्का न बननाटमाटर, हरी सब्जियाँ, आंतों में भी उत्पन्न
  • विटामिन D का उत्तम स्रोत सुबह सूर्य की हल्की किरणें है।
  • विटामिन E को Beauty Vitamin भी कहते हैं।
  • शरीर को सबसे ज्यादा दैनिक आवश्यकता विटामिन C की होती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page