राजस्थान सामान्य ज्ञान : मानव रोग (Human Diseas)

 

आँख के रोग

  • निकट दृष्टि दोष (Myopia) – इसके रोगी को निकट की वस्तु साफ लेकिन दूर की अस्पष्ट दिखाई देती है। उपचार- अवतल लैंस का प्रयोग।
  • दूर दृष्टि दोष (Hypermetropia) – इसमें रोगी को दूर की वस्तु साफ लेकिन निकट की वस्तु अस्पष्ट दिखाई देती है। उपचार- उत्तल लैंस का प्रयोग।
  • जरा दृष्टि दोष– वृद्धावस्था में मांसपेशिया लचीली होने से रोगी को दूर व पास की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। उपचार- द्विफोकसी लैंस (नीचे उत्तल व ऊपर अवतल लैंस) का प्रयोग।
  • वक्रदृष्टि या एस्टिग्मेटिज्म रोग के उपचार में बेलनाकार लैंस का प्रयोग करते हैं।
  • डिप्लोपिया रोग आंख की मांसपेशियों के पक्षाघात के कारण होता है।
  • अन्य रोग – रतौंधी, वर्णान्धता।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • एड्स (AIDS) का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएन्सी सिन्ड्रोम है।
  • एड्स का प्रथम रोगी 1981 में कैलिकोर्निया में पाया गया।
  • बच्चों में P.T. का टिका डिफ्थीरिया, कूकर खांसी व टिटेनस से बचाव के लिए लगाया जाता है।
  • नारू रोग गिनीवर्म नामक परजीवी के कारण होता है। यह परजीवी खुले कुओं, बावड़ियों, तालाबों में पाया जाता है।
  • कैंसर एक रोग नहीं, रोगों का समूह है जिसमें कोशिकाओं की संख्या में अनियंत्रित वृद्धि होती है।
  • डेंगू एक घातक बुखार है जो डेंगू वायरस के कारण होती है। इसका वाहकएडिस इजिप्टाई नामक मच्छर है।
प्रमुख रोगों द्वारा प्रभावित अंग
रोग  प्रभावित अंग         रोग  प्रभावित अंग
न्यूमोनियाफेफड़ेकेटरेक्टआंखे
टेकोमाआंखेडिप्लोपियाआंखे
कजक्टिवाइटिसआंखेमोतिया बिन्दआंखे
रतौंधीआंखेपोलियोतंत्रिका तंत्र
रेबीजतंत्रिका तंत्रपीलियायकृत
अस्थमाश्वासनलीरिकेट्सहड्डियां
डिफ्थीरियागलाप्लेगलसिका ग्रन्थि
कोलाइटिसछोटी, बड़ी आंतमिर्गीनाड़ी तंत्र
टी.बी.फेफड़ेडायबिटिजअग्नाशय
एक्जिमात्वचाघेरालिसिसनाड़ी
टाइफाइडआंतग्वाइटरगला
मैनिनजाइटिसमस्तिष्कइन्सेफेलाइटिसमस्तिष्क
टिटेनसमेरूरज्जूमलेरियारक्त कोशिका
इन्फ्लुएन्जाश्वासनलीगलसुआ(Mumps)लार ग्रन्थि
  • टी.बी. जीवाणु की खोज – राबर्ट कोच।
  • इन्सुलीन – बेटिंग तथा बेस्ट।
  • चेचक के टीके की खोज – एडवर्ड जेनर।
  • रेबीज के टीके की खोज – लुई पाश्चर।
  • पोलियो का टीका – साक/सेबिन।
  • हैले का टीका – राबर्ट कोच।
  • कुछ रोग हेतु तीन औषधि (Rifampicin, Clofazimine, Dapsone) के मिश्रित उपयोग को D.T. के नाम से जाना जाता है।
  • एड्स की औषधियां – एण्टी रिट्रोवाइटल ड्रग्स। जैसे- AZT

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page