राजस्थान सामान्य ज्ञान : राजस्थान परिवहन

 

 

वायु परिवहन

  • संघ सूची का विषय।
  • राजस्थान में वर्तमान में 12 (6 नागरिक एवं 6 सैन्य) हवाई अड्डे और 20 हवाई पट्टियाँ हैं।
  • राजस्थान का एकमात्र अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सांगानेर (जयपुर) में है। इसे 29 दिसंबर, 2005 को अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया।
  • वर्ष 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कौंसिल द्वारा 2 से 5 मिलियन यात्री क्षमता वाले हवाई अड्डों में ‘जयपुर एयरपोर्ट’ को विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है।
  • यहाँ से देश के महत्वपूर्ण गंतव्य स्थलों दिल्ली, रायपुर, पुणे, बैंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, श्रीनगर एवं उदयपुर के लिए घरेलू वायुसेवा उपलब्ध है। जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह (U.A.E.), दुबई (U.A.E.), अबू धाबी (U.A.E.), मस्कट (ओमान), सिंगापुर एवं बैंकाक (थाईलैंड) के लिए वायुसेना संचालित  की जा रही है।
  • महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक (उदयपुर) से जयपुर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद एवं कोलकाता के लिए  अन्तर्राष्ट्रीय हवाई सेवा उपलब्ध है।
  • जोधपुर (रातानाडा) एयरपोर्ट से दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू एवं जयपुर के लिए हवाई सेवा संचालित की जा रही है।
  • राज्य में कुल 20 हवाई पट्टियाँ हैं, जिनमें से चार हवाई पट्टियाँ कांकरोली, पिलानी, वनस्थली एवं अटरू हवाई पट्टी क्रमशः जे.के. ग्रुप, बिरला ग्रुप, बनस्थली विद्यापीठ एवं अडाणी ग्रुप के अधीन हैं, शेष 16 हवाई पट्टियाँ राज्य सरकार के अधीन हैं।
  • राज्य में वर्तमान 6 नागरिक हवाई अड्डे जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर ‘भारतीय  विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)’ के अधीन तथा छः सैन्य हवाई अड्डे जोधपुर, नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर), जैसलमेर, सूरतगढ़ (बीकानेर) एवं फलौदी (जोधपुर) में ‘भारतीय वायुसेना’ के अधीन हैं।
  • राजस्थान सिविल एविऐशन कार्पोरेशन का गठन राज्य सरकार के द्वारा विभाग के पास उपलब्ध हैलीकॉप्टर एवं वायुयान का वाणिज्यिक उपयोग करने हेतु 20 दिसम्बर, 2006 को किया गया।

नागरिक हवाई अड्डे :-

  1. सांगानेर हवाई अड्डा-जयपुर : राजस्थान का एकमात्र व देश का 14वाँ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा।
  2. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक (उदयपुर)
  3. रातानाडा हवाई अड्डा-जोधपुर
  4. कोटा एयरपोर्ट-कोटा (वर्तमान में हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है।)
  5. बीकानेर एयरपोर्ट (दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली हवाई सेवा 26 सितम्बर 2017 से प्रारंभ)
  6. जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट
  • सांगानेर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा फरवरी, 2006 में दिया गया जो देश का 14वां अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
  • नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा कोटकासिम (अलवर) में प्रस्तावित है।
  • जोधपुर में नया ग्रीनफील्ड सिविल एयरपोर्ट की घोषणा जो मेलावास गंगाणी में प्रस्तावित है।
  • किशनगढ़ (अजमेर) में नागरिक हवाई अड्डे का उद्घाटन 11 अक्टूंबर 2017 में किया गया।
  • जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन – 29 अक्टूंबर 2017।

 परिवहन से जुडे अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

– राजस्थान राजमार्ग अधिनियम 2014 :- 8 मई, 2015 को लागू।

– राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास परियोजना :- जायका, विश्व बैंक व एडीबी से वित्त पोषित।

– राजस्थान स्टेट हाइवेज ऑथोरिटी का गठन :- 2 जून, 2005 को।

– रेल्वे लाइन :- 3 प्रकार – ब्रॉडगेज (1.67 मी.) मीटर गेज (1 मीटर) नैरोगेज (0.76 मी.)

– राजस्थान राज्य में रेल क्षेत्र में वर्तमान में 1 जोन एवं 5 मण्डल कार्यालय हैं।

– अमृत कक्ष :- जयपुर मेट्रो में चांदपोल व मानसरोवर मेट्रो स्टेशनों पर धात्री माताओं द्वारा शिशु को दूध पिलाने के लिए निर्मित विशेष कक्ष।

– प्रदेश का पहला एयरोट्रोपोलिस एयरपोर्ट :- कोट कासिम (अलवर)।

– किशनगढ़ हवाई अड्‌डे का कोड :- VIKG

– हनुमानगढ़ राज्य का वह जिला है जहाँ पर कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है।

– Institute of Driving Training and Research :- रेलमगरा (राजसमन्द)

– ट्रैफिक पार्क :- जयपुर।

– उत्तर-पश्चिम रेल्वे मुख्यालय :- जयपुर।

– पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस का राजस्थान में प्रथम स्टेशन :- गडरारोड (बाड़मेर)।

– राजस्थान एयर कार्गो कॉम्पलेक्स :- साँगानेर (जयपुर)।

– रेल्वे ट्रेनिंग स्कूल :- उदयपुर। डबोक हवाई अड्‌डा :- उदयपुर।

– भारतमाला परियोजना के तहत राजस्थान में 1501 किमी. लम्बी सड़कों का निर्माण किया जायेगा।

– देश का एकमात्र महिला मेट्रो स्टेशन :- श्यामनगर मेट्रो स्टेशन।

– सड़क निर्माता शासक :- शेरशाह सूरी।

– राजस्थान में सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा प्रारम्भ :- टोंक (1952)

– प्रदेश का पहला एक्सप्रेस हाइवे :- NH-8

– देश का पहला इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट इन्स्टीट्यूट :- अलवर में।

– राज्य सड़क विकास नीति :- सितम्बर 2013

– राजस्थान की प्रथम सड़क नीति :- 1994 में।

– ग्रामीण गौरव पथ योजना :- 2014-15 में प्रारम्भ।

– देश का पहला ट्रांसपोर्ट हब :- रेलमगरा (राजसमन्द)।

– राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट :- नीमराणा (अलवर) में।

– राजस्थान लोक परिवहन सेवा की शुरूआत :- 13 नवम्बर, 2015

– राजस्थान सड़क सुरक्षा नीति :- 29 नवम्बर, 2016। इस नीति का प्रमुख लक्ष्य 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 50% कम करना है।

– राजस्थान सड़क विकास कोष अधिनियम :- 2004

– सेतुभारतम परियोजना :- 4 मार्च, 2016 को शुरू। इसमें राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित समस्त रेल्वे क्रॉसिंग को R.O.B. में बदलने की योजना है।

– चेतक परियोजना :- राज्य के सीमावर्ती इलाकों (बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर व गंगानगर) में सामरिक महत्व की सीमावर्ती सड़कें बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा चलाई गयी योजना।

– भारत निर्माण योजना :- 25 फरवरी, 2005

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना :- 25 दिसम्बर, 2000। इसमें केन्द्र एवं राज्य का वित्त में हिस्सा 60:40 है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page