राजस्थान सामान्य ज्ञान : जनसंख्या

साक्षरता :- जनगणना के तहत 7 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियों में पढ़-लिख सकने योग्य व्यक्ति साक्षर कहलाते हैं।

साक्षरता दर20012011भारत की साक्षरता दर 2011
राजस्थान की साक्षरता दर60.41%66.1%74.04%
पुरुष साक्षरता दर75.70%79.20%

अन्तर 3.95%

82.14%
महिला साक्षरता दर43.85%52.1%

अन्तर 13.35%

65.46%

 

सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले :-

कुलपुरुषमहिला
कोटा (76.6%)झुंझुनूं (86.9%)कोटा (65.9%)
जयपुर (75.5%)कोटा (86.3%)जयपुर (64%)
झुंझुनूं (74.1%)जयपुर (86.1%)झुंझुनूं (61%)
सीकर (71.9%)सीकर (85.1%)गंगानगर (59.7%)
अलवर (71.7%)भरतपुर (84.1%)सीकर (58.2%)

 

न्यूनतम साक्षरता वाले जिले :-

कुलपुरुषमहिला
जालोर (54.9%)प्रतापगढ़ (69.5%)जालोर (38.5%)
सिरोही (55.3%)बाँसवाड़ा (69.5%)सिरोही (39.7%)
प्रतापगढ़ (56%)सिरोही (70%)जैसलमेर (39.7%)
बाँसवाड़ा (56.3%)जालोर (70.7%)बाड़मेर (40.6%)
बाड़मेर (56.5%)बाड़मेर (70.9%)प्रतापगढ़ (42.4%)

 

–  वर्ष 2001 से 2011 के दौरान साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि :-

  1. डूंगरपुर (10.9%)
  2. बाँसवाड़ा (10.8%)
  3. भीलवाड़ा (10.7%)

– राज्य के दो ऐसे जिले जिनमें इस दशक (2001-2011) में साक्षरता दर में गिरावट आई है :-

  1. बाड़मेर (2.5% की कमी)
  2. चूरू (0.8% की कमी)

– ग्रामीण साक्षरता दर :- 61.4%

(सर्वाधिक साक्षरता :- झुंझुनूं (73.4%))

(न्यूनतम साक्षरता :- सिरोही (49%))

– शहरी साक्षरता दर :- 79.7% (सर्वाधिक साक्षरता :- उदयपुर (87.5%))

0-6 आयु वर्ग में जनसंख्या लिंगानुपात

– 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या :- 1,06,49,504 थी राज्य की कुल आबादी का 15.54% है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page