राजस्थान सामान्य ज्ञान : कृषि

 

 

राज्य में प्रमुख फसलों की स्थिति (अंतिम आँकड़े)

फसलसर्वाधिक उत्पादन जिला वाला जिलासर्वाधिक क्षेवाला जिलाअन्य प्रमुख उत्पादक जिलेजलवायु मिट्टीविशेष विवरण
सोयाबीनबांराबारांझालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा,बूंदी, बांसवाड़ा (हाड़ौती भाग)तापमान-15º-35º से.ग्रे., वर्षा-75 से 125 सेमी. वार्षिक। मिट्टी-गहरी दामट, चिकनी दोमट।तिलम संघ द्वारा कोटा सोयाबीन परियोजना शुरू करने के बाद पूरा हाड़ौती क्षेत्र सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा है। सोयाबीन में सर्वाधिक मात्रा में प्रोटीन (43%) तथा तेल 20% है। यह दलहनी फसल है।
अलसीअलवरटोंकचित्तौड़, झालावाड़,बारां, बूंदी,हनुमानगढ़, नागौरसमशीतोष्ण व शीतोष्ण जलवायु।मिट्टी-दोमट।भारत रूस व कनाडा के बाद तीसरा बड़ा उत्पादक देश। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन। इसके रेशे से लिनेन वस्त्र बुने जाते हैं।
कपासहनुमानगढ़हनुमानगढ़गंगानगर, जोधपुर, भीलवाड़ा, अलवर, बांसवाड़ा, नागौरउष्णकटिबंधीय फसल, तापमान-15º-25º से.गे., वर्षा-न्यूनतम 50 सेमी.। मिट्टी-काली, अलुवियल जलोढ़ व गहरी दोमट।विश्व में भारत उत्पादन एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है। राजस्थान का देश में छठा स्थान है। राज्य में कपास का अधिकांश उत्पादन नहरी सिंचाई की सुविधा वाले क्षेत्रों में होता है। देश का सर्वाधिक कपास गुजरात में उत्पन्न होता है। राजस्थान में तीन तरह की कपास होती है।

1. देशी कपास (राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़) 2. अमेरिकन कपास (गंगानगर, बांसवाड़ा)

3. मालवी कपास (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़)। जैसलमेर, चुरू दो ऐसे जिले हैं जहां कपास का उत्पादन बिल्कुल नहीं होता है।

गन्नागंगानगरगंगानगरचित्तौड़गढ़, उदयपुर, बूँदी ,बांसवाड़ा, राजसमंदउष्णकटिबंधीय जलवायु, मिट्टी- बलुई दोमट। तापमान-20º-35º से.ग्रे.।भारत विश्व का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक देश है। देश में सर्वाधिक गन्ना उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र में होता है।
धनियाझालावाड़झालावाड़कोटा, बूंदी, चित्तौड़
इसबगोलजालौरबाड़मेरबाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर,जालौरभारत में प्रथम स्थान पर
जीराजोधपुरबाड़मेरबाड़मेर, नागौर, अजमेरछाछिया, झुलसा व उकटा जीरा के प्रमुख रोगपूर्व में जीरा सर्वाधिक जालौर में होता था।
हरी मैथीनागौरनागौरझालावाड़, सीकर, जयपुरनागौर का ताउसर गांव हरी मैथी (पान मैथी) अपनी खुशबू के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है।
तम्बाकूजालौरजालौरअलवर, झुंझुनूं, कोटातम्बाकू की दो किस्में निकोटिना टुबेकम और निकोटिना रस्ट्रिका मुख्य है।
ग्वारबीकानेरबीकानेर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page