1000 Important Current Affairs MCQs

सामान्य ज्ञान के 1000 Important Current Affairs MCQs आप कुछ नहीं करे बस इन्हें रट तो भी आपका सलेक्शन हो सकता हे। हम यहां आप को 1000 Current Affairs MCQs प्रश्नो का सेट प्रदान कर रहे हे जो बहुत सी बार राजस्थान की और अन्य प्रतियोगी परीक्षा वो में पूछे जा चुके हे।  

1.
पण्डित झाबरमल्ल स्मृति पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता क्षेत्र में
(b) पर्यावरण एवं वन्यजीव सरंक्षण के क्षेत्र में
(c) सामाजिक परिवर्तन तथा समाज सुधार क्षेत्र में
(d) महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में
[a]
व्याख्या: पण्डित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान तथा सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन 4
जनवरी, 2020 को किया गया। इस समारोह के अन्तर्गत कहानी विधा के प्रथम व द्वितीय पुरस्कार क्रमशः लता शर्मा (कोटा) तथा प्रदीप जिलवाने (मध्यप्रदेश) को प्रदान किया गया। कविता विधा का प्रथम पुरस्कार त्रिवेन्द्रम् (केरल) की रति सक्सेना को तथा द्वितीय
पुरस्कार चित्रा भारद्वाज (जयपुर) को प्रदान
किया गया।
2.
हाल ही में भारतीय मूल की मनीषा सिंह को किस संगठन में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन
(b) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् [a]
व्याख्या :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारतीय मूल की मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (IOCD) का अमेरिका का अगला दूत चुना गया है।
मनीषा सिंह वर्तमान में विदेश विभाग में सहायक मंत्री है।
OCED का मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है। जिसकी सदस्य संख्या लगभग 35 है।
3.
अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखी जा चुकी है। इस मंदिर का निर्माण कौन-सी मंदिर स्थापत्य शैली में किया जाना प्रस्तावित है?
(a) नागर शैली
(b) द्रविड़ शैली
(c) गान्धार शैली
[a]
(d) बेसर शैली
व्याख्या: अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा, नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर वास्तुकला शैली है, जिसमें मंदिरों का निर्माण जगती (उत्कीर्ण मंच) पर किया जाता है तथा गर्भगृह, मण्डप एवं शिखर की विशेषताएँ पाई जाती हैं।
नागर शैली का उदाहरण देवगढ़ का दशावतार मंदिर। नागर शैली के अतिरिक्त द्रविड़ शैली, जो दक्षिण भारत की मंदिर स्थापत्य शैली है तथा बेसर शैली जो उत्तर तथा दक्षिण भारत के मध्यवर्ती क्षेत्रों में प्रचलित है।
द्रविड़ शैली- वृहदेश्वर मंदिर, कैलाशेश्वर मंदिर बेसर शैली-वृंदावन का वैष्णव मंदिर।
4. कंपनी संशोधन विधेयक-2020 को लोक सभा में प्रस्तुत किया गया। इस विधेयक का मूल अधिनियम कौन-सा है?
(a) कंपनी अधिनियम, 2016
(b) कंपनी अधिनियम, 2006
(c) कंपनी अधिनियम, 2013
(d) कंपनी अधिनियम, 2003
[c]
व्याख्या: कंपनी संशोधन विधेयक, 2020 लोक सभा में प्रस्तुत किया गया।
इसके तहत निर्दिष्ट प्रमुख अपराधों को कम करना प्रमुख उद्देश्य है।
यह विधेयक केन्द्र सरकार को विदेशी कंपनियों में प्रतिभूतियों के वगों की सूची के लिए सार्वजनिक कंपनियों के कुछ वर्गों को अनुमति देने का अधिकार देता है।
गलवान घाटी क्षेत्र हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है, वर्तमान में इसकी चर्चा का प्रमुख कारण है-
5.
(a) वास्तविक नियन्त्रण रेखा पर भारत-चीन टकराव के कारण।
(b) गलवान नदी घाटी में उफान के कारण
(c) हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में जैव विविधता हास के कारण।

 
1000 important current affairs mcqs with answers pdf
1000 important current affairs mcqs pdf
1000 important current affairs mcqs with answers
1000 important current affairs mcqs pdf free download
1000 important current affairs mcqs pdf download

You cannot copy content of this page